तुनिषा शर्मा मौत मामले में अब नया मोड़ आ गया है। मामले में आरोपी शीजान खान की बहनों फलक नाज और शफक नाज के साथ ही उनकी मां ने सोमवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर तुनिषा की मां वनीता शर्मा के दावों पर पलटवार किया है। दोनों बहनों और शीजान की मां ने वनीता शर्मा के सारे दावों और आरोपों को न सिर्फ झूठा बताया है, बल्‍क‍ि एक-एक सबके सबूत भी सामने रखे। फलक और शफक ने कहा कि तुनिषा के अपनी मां से संबंध अच्‍छे नहीं थे। वनीता शर्मा का तुनिषा के पैसों पर कंट्रोल था और वह जबरन बेटी के न चाहते हुए भी उनसे काम करवाती थीं। यही नहीं, दोनों बहनों ने वनीता शर्मा के उस दावे की भी पोल खोली, जिसमें कहा गया कि शीजान का परिवार तुनिषा को हिजाब पहनाता था। बहनों ने बताया कि तुनिषा ने खुद हिजाब वाली फोटो गणेश चतुर्थी के दिन सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की। यह असल में शो ‘अली बाब’ के सीन का है। तुनिषा ने शो के लिए ह‍िजाब पहना था, न कि शीजान की फैमिली के दबाव में।
वनीता शर्मा ने अपने आरोपों में दावा किया था कि शीजान की बहन फलक उनकी बेटी तुनिषा को दरगाह लेकर जाती थीं। फलक ने इस पर कहा कि तुनिषा शर्मा झूठ बोल रही हैं। अगर वह यह दावा कर रही हैं तो यह भी बताए कि तुनिषा कब दरगाह गई थीं। फलक और शफक ने कहा कि तुनिषा उनकी बहन की तरह थीं। वह काम नहीं करना चाहती थीं और आराम चाहती थी, दुनिया घूमना चाहती थी। लेकिन उसकी मां वनीता शर्मा जबरदस्‍ती बेटी से काम करवाती थी। बहनों ने यह भी कहा कि तुनिषा को उसकी मां घर से बाहर नहीं जाना चाहती थी। पहली बार फलक ही तुनिषा को लेकर समंदर किनारे गई थीं।

‘तुनिषा ने मामा पवन शर्मा को चार साल पहले निकाला था’

फलक नाज ने यह भी दावा किया कि तुनिषा के पास पैसों की कमी रहती थी। मां वनीता शर्मा का पैसों पर कंट्रोल रहता था। फलक ने कहा, ‘तुनिषा के तथाकथित मामा पवन शर्मा उनके एक्‍स मैनेजर थे, उन्हें 4 साल पहले निकाल दिया गया था, क्योंकि वह कई मामलों में दखल देते थे और उनका बिहेवियर अच्‍छा नहीं था। तुनिषा के एक चाचा हैं संजीव कौशल। वह चंडीगढ़ में रहते हैं। तुनिषा अपने इस चाचा से बहुत डरती थी। तुनिषा अक्सर अपने पैसों के लिए मां के सामने गिड़गिड़ाती थी। संजीव कौशल का नाम सुनते ही वह घबरा जाती थी। संजीव कौशल के उकसाने पर तुनिषा की मां ने उसका फोन तोड़ दिया और गला दबाने की कोशिश की। संजीव कौशल और तुनिषा की मां उस बच्‍ची की जिंदगी को कंट्रोल करते थे।’