सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ में अपने कर्तव्य पथ को निभाते हुए शहीद हुए मध्यप्रदेश के सैनिक”शौर्य चक्र” से सम्मानित सीआरपीएफ के जवान पवन सिंह भदौरिया के परिजनों को एक करोड रुपए राशि का चेक प्रदान किया।
इस अवसर पर नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के साथ शहीद के परिजनों में उनके पिता उनकी मां, शहीद पवन सिंह की धर्मपत्नी आरती देवी तीन माह का बेटा अर्पण और बेटी शिवी मौजूद रही।
शहीद के परिजनों को एक करोड रुपए की सम्मान राशि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान करने पर प्रदेश सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एक संवेदनशील व्यक्ति हैं। उन्होंने इसी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए देश के सैनिकों के समान में जो सम्मानराशि प्रदान की है। उस से देश और प्रदेश के सैनिकों का मान बढ़ा है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ प्रान्त में नक्सलीयो की गोली से वीरगति को प्राप्त हुए चंबल क्षेत्र के मेहगांव के ग्राम कुपावली, तहसील अमायन, जिला भिण्ड निवासी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के वीर जवान पवन सिंह भदौरिया को मरणोपरांत केंद्र सरकार द्वारा शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।

#शौर्यचक्र #वीरतासम्मान #सीएमयादव #सम्मानराशि #राष्ट्रीयवीरता