सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : केंद्र सरकार ने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेनकाब करने के उद्देश्य से 7 सदस्यों का ऑल पार्टी डेलिगेशन गठित किया है। इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. शशि थरूर को भी शामिल किया गया है। थरूर ने सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा, “जब बात राष्ट्रहित की हो, तो मैं पीछे नहीं रह सकता।”

इस डेलिगेशन का मुख्य उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) समेत अन्य वैश्विक मंचों पर भारत की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और पाकिस्तान प्रायोजित क्रॉस-बॉर्डर टेररिज्म के खिलाफ चल रही लड़ाई को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करना है। थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “भारत सरकार ने मुझे हाल की घटनाओं पर देश का दृष्टिकोण रखने के लिए ऑल पार्टी डेलिगेशन में चुना है। यह मेरे लिए गर्व की बात है।”

गौरतलब है कि यह डेलिगेशन न केवल भारत के सुरक्षा दृष्टिकोण को मजबूती से अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने रखेगा, बल्कि यह भी दिखाएगा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई किसी एक दल की नहीं, बल्कि पूरे देश की एकजुट आवाज है। इसमें विभिन्न दलों के सांसदों को शामिल कर सरकार ने एकता का परिचय दिया है।

इस प्रतिनिधिमंडल का दौरा आने वाले हफ्तों में आरंभ होगा, जिसमें ये सदस्य विभिन्न देशों के नेताओं और संगठनों से मुलाकात कर भारत की स्थिति स्पष्ट करेंगे।

#शशि_थरूर #ऑल_पार्टी_डेलिगेशन #भारत_सरकार #राष्ट्रहित #पाकिस्तान #क्रॉस_बॉर्डर_टेररिज्म #ऑपरेशन_सिंदूर