भोपाल। देश को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कानपुर के कव्वाल शरीफ भूमिगत हो गए है। गिरफ्तारी के डर से कव्वाल अपना मोबाइल स्विच आफ कर फरार हो गया है।  कव्वाल के गिरफ्तारी के लिए पहुंची टीम लगातार सायबर सेल की मदद से कव्वाल की तलाश कर रही है बावजूद इसके कव्वाल का पता नहीं चल रहा है। यह वाक्या प्रदेश के रीवा जिले के मनगवां में आयोजित उर्स का है। रीवा पुलिस कव्वाल की  गिरफ्तारी के लिए कानपुर मुख्यालय में 3 दिनों से डेरा डाले हुए है और कव्वाल का पता नहीं चल रहा हे।

टीम में शामिल पुलिसकर्मियों की माने तो बुधवार की शाम तक वह कानपुर में अपने घर के आसपास देखा गया था। मगर मुकदमा दर्ज होते ही वह भूमिगत हो गया। रीवा पुलिस ने शहर में ही डेरा डाला हुआ है और उसकी सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही है। शरीफ कव्वाल कानपुर में बेकनगंज थाना क्षेत्र के हीरामन पुरवा में अपने परिवार के साथ रहता है। रीवा में आयोजित उर्स में उसने कहा था कि अगर गरीब नवाज चाह लें तो हिंदुस्तान का पता नहीं चलेगा। इस कार्यक्रम में भाजपा के स्थानीय विधायक पंचूलाल प्रजापति मुख्य अतिथि थे।

मामले का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो मनगवां थाना पुलिस ने विकास गुप्ता की आवेदन पत्र पर कव्वाल शरीफ के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। अनवरगंज पुलिस ने बताया कि रीवा पुलिस आई थी और उन्होंने कव्वाल शरीफ की एक मुकदमे में तलाश की जानकारी दी थी। हालांकि जानकारी के मुताबिक रीवा पुलिस कव्वाल के घर पहुंची, मगर वह वहां नहीं मिला।

परिवार वालों ने भी उसके बारे में किसी सूचना नहीं दी है। बताया जा रहा है कि मुताबिक शरीफ कव्वाल बुधवार की शाम तक अपने घर के आसपास देखा गया। जैसे ही उसे अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिली, वह भूमिगत हो गया। उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है।

उसकी गिरफ्तारी के लिए सायबर सेल की टीम भी कानपुर भेजी गई है। इस बारे में रीवा के मनगंवा के थाना प्रभारी दिलीप कुमार दहिया का कहना है कि कव्वाल की गिरफ्तारी के लिए हमारी टीम ने लगातार कानपुर में दबिश दे रही हैं लेकिन वह अब तक सफलता नहीं मिली अपेक्षाकृत लोकल पुलिस की मदद भी नहीं मिल रही है मोबाइल बंद होने के कारण उसका टावर लोकेशन भी ट्रेस नहीं हो पा रहा है हालांकि टीम 3 दिन से वही रुकी हुई है जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।