नई दिल्ली । पेमेंट सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी एजीएस ट्रांजेक्ट टेक के शेयरों की लिस्टिंग सोमवार 31 जनवरी को कमजोर हुई है। कंपनी के शेयर 175 रुपए पर लिस्ट हुए।

जबकि बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 176 रुपए पर हुई है। एजीएस ट्रांजेक्ट टेक ने पब्लिक इश्यू से 680 करोड़ रुपए जुटा रही थी। यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है। कंपनी का इश्यू प्राइस 175 रुपए था। एजीएस ट्रांजेक्ट का इश्यू 19 जनवरी को खुला और 21 जनवरी को बंद हुआ था।

कंपनी का इश्यू 7.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 25.61 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का रिजर्व हिस्सा 2.68 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स पोर्शन 3.08 गुना सब्सक्राइब हुआ है।