सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: शेयर बाजार में आज यानी 29 मई को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा फिसलकर 74,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 150 अंक से ज्यादा की गिरावट है। ये 22,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ये लगातार तीसरा दिन है जब शेयर बाजार मे गिरावट है।
पेटीएम के शेयर में 5% की तेजी
पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर में 5% की तेजी देखने को मिल रही है। यह 17.10 रुपए (4.99%) चढ़कर 359.45 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
कल खबर आई थी कि अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने वन97 कम्युनिकेशंस में हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि, पेटीएम ने इस तरह कि किसी भी डील से इनकार किया है।
IRCTC के शेयर में 3% से ज्यादा की गिरावट
IRCTC का शेयर 38.10 रुपए (3.52%) की गिरावट के साथ 1,043.60 रुपए पर कारोबार कर रहा है। IRCTC ने कल अपने नतीजे जारी किए हैं। इसके अनुसार IRCTC का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 2% बढ़कर 284 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट ₹278 करोड़ रहा था।
रिस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज के शेयर में 1% से ज्यादा की तेजी
सिंथेटिक लेदर और फ्लोरिंग के कारोबार से जुड़ी कंपनी रिस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज के चौथी तिमाही के नतीजों के बाद शेयर में 1.20% की तेजी है। रिस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज का Q4 में सालाना आधार पर कंसो मुनाफा 101.72% बढ़ा है। मुनाफा 22.74 करोड़ से बढ़कर 45.87 करोड़ पर पहुंच गया है। वहीं कंसो आय 21.52% बढ़ी है। कंसो आय 237.15 करोड़ से बढ़कर 288.19 करोड़ हो गई है।
कल बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले कल यानी 28 मई को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 220 अंक फिसलकर 75,170 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 44 अंक की गिरावट रही। ये 22,888 के स्तर पर बंद हुआ था।