सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी के मैचों के बीच ज्यादा दिन का गैप रखने की मांग की है। रणजी मैचों में टीमों को दो मैचों के बीच तीन दिन का ही गैप मिल पाया। शार्दूल ने इसे खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल बताया है।
रणजी ट्रॉफी के इस सीजन का दूसरा सेमीफाइनल मुंबई और तमिलनाडु के बीच खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद शार्दूल ने कहा, अगर खिलाड़ी दो और सीजन इस तरह के शेड्यूल में खेलते रहेंगे तो जल्द ही देश भर में कई खिलाड़ी चोटिल रहेंगे। अगले साल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को ज्यादा गैप रखने पर विचार करना चाहिए।
सात से आठ साल पहले सही गैप मिलता था
उन्होंने आगे कहा, मुझे याद है कि करीब सात से आठ साल पहले तक रणजी में पहले तीन मैचों के लिए टीमों को तीन दिन दिन का गैप मिलता था, फिर इसके बाद यही गैप चार दिन का हो जाया करता और नॉकआउट मैचों के लिए टीमों को पांच दिन का गैप मिला करता था।
जैसे इस साल ही टीमों को सिर्फ तीन दिन का गैप मिल पाया है। डोमेस्टिक प्लेयर्स से तीन दिन के गैप के साथ लगातार 10 मैच खेलने की उम्मीद करना सही नहीं है।
यात्रा की थकान से भी जूझते हैं खिलाड़ी
शार्दूल ने अपने टीम के खिलाड़ियों का उदाहरण देते हुए कहा, मोहित अवस्थी को छठे मैच में चोट लग गई थी। उन्होंने लगातार छह मैच खेले थे। तुषार देशपांडे का इंडिया ए के लिए सिलेक्शन हो गया था जिस वजह से उनके ऊपर ज्यादा भार आ गया था। उन्होंने कहा, कम गैप की वजह से खिलाड़ियों को चोटों के अलावा यात्रा की थकान से भी जूझना पड़ता है।
शार्दूल की फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहली सेंचुरी
रणजी ट्रॉफी 2023-24 के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले शनिवार से खेले जा रहे हैं। दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई की टीम तमिलनाडु का सामना कर रही है। मैच के दूसरे दिन रविवार को मुंबई के लिए शार्दूल ठाकुर ने शतक लगाया। शार्दूल की फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह पहली सेंचुरी है।