सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय गायक शंकर महादेवन और तबला वादक जाकिर हुसैन को ग्रैमी अवॉर्ड मिला है। जहां जाकिर ने 3 कैटेगरी में यह अवॉर्ड अपने नाम किया वहीं शंकर महादेवन को अपने बैंड ‘शक्ति’ के एल्बम ‘दिस मोमेंट’ के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम की कैटेगरी में ग्रैमी मिला। इस एल्बम में कुल 8 गाने हैं।
इस बैंड में शंकर महादेवन, जाकिर हुसैन, वी सेल्वागणेश और गणेश राजगोपालन जैसे कलाकार साथ काम करते हैं। इस बैंड के अलावा बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने भी दो ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। इस तरह कुल मिलाकर 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में 5 भारतीय कलाकारों को ग्रैमी मिला है।
उस्ताद जाकिर हुसैन ने अपने नाम किए 3 ग्रैमी
66वें ग्रैमी अवॉर्ड में जाकिर ने 3 ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने ‘पश्तो’ के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफाॅर्मेंस कैटेगरी में बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के साथ ग्रैमी शेयर किया। इसके अलावा उनके बैंड ‘शक्ति’ के एल्बम ‘दिस मोमेंट’ ने बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम की कैटेगरी में ग्रैमी जीता। वहीं उस्ताद जाकिर हुसैन ने ‘एज वी स्पीक’ के लिए कंटेम्परेरी इंस्ट्रूमेंट एल्बम कैटेगरी में भी एक ग्रैमी अपने नाम किया।
इससे पहले जाकिर ने 1991 में एल्बम ‘प्लेनेट ड्रम्स’ के लिए टी.एच. ‘विक्कू’ विनायकराम के साथ ग्रैमी जीता था। 2008 में भी उन्हें ‘ग्लोबल ड्रम प्रोजेक्ट’ के लिए ग्रैमी मिल चुका है। इससे पहले ग्रैमी अवार्ड्स 2022 में भी भारत को दो जीत मिली थीं। तब पी.ए. दीपक, रिक्की केज और स्टीवर्ट कोपलैंड के ‘डिवाइन टाइड्स’ को ‘बेस्ट न्यू एज एल्बम’ कैटेगरी में जीत मिली थी।
टेलर स्विफ्ट के एल्बम ‘मिडनाइट्स’ को मिला एल्बम ऑफ द ईयर का अवॉर्ड
66वें ग्रैमी में अमेरिकन सिंगर टेलर स्विफ्ट को अपने एल्बम ‘मिडनाइट्स’ के लिए एल्बम ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है। उन्होंने इस कैटेगरी में चौथी बार ग्रैमी जीतकर रिकॉर्ड बनाया है। अवॉर्ड नाइट में उन्होंने बेस्ट पॉप वोकल एल्बम कैटेगरी में भी ग्रैमी जीता। यह टेलर के करियर का 14वां ग्रैमी अवॉर्ड है।
ग्रैमी अवॉर्ड का ये 66वां संस्करण है। ग्रैमी म्यूजिक की दुनिया में दिए जाने वाला सबसे बड़ा अवॉर्ड है। अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो.कॉम एरीना में हुआ। इवेंट में SZA, बिली एलिश, दुआ लिपा, ओप्रा विनफ्रे, मेरिल स्ट्रीप समेत कई बड़े कलाकार शामिल हुए। इनमें से कई कलाकारों ने स्टेज परफॉर्मेंस भी दी।
अमेरिकन सिंगर टेलर स्विफ्ट को एल्बम ‘मिडनाइट्स’ के लिए एल्बम ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है।
अवॉर्ड जीतने के बाद खुशी मनातीं टेलर स्विफ्ट। उन्होंने इस कैटेगरी में चौथी बार और करियर में 14वीं बार ग्रैमी जीता है।
अमेरिक सिंगर-एक्ट्रेस माईली सायरस ने अपना पहला सोलो ग्रैमी अवॉर्ड जीता। उन्होंने स्टेज परफॉर्मेंस भी दी।
80 वर्षीय सिंगर जोनी मिशेल ने भी ग्रैमी में स्टेज परफॉर्मेंस दी। उन्होंने अपने कई गानों पर परफॉर्म किया।
अवॉर्ड जीतने के बाद स्टेज पर खुशी जताते शंकर महादेवन, गणेश राजगोपालन और वी सेल्वागणेश।
माईली सायरस को रिकॉर्ड ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला है। एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप और मार्क रेनसन ने उन्हें यह अवॉर्ड दिया।
सिंगर विक्टोरिया मोनेट को सेरेमनी में बेस्ट न्यू आर्टिस्ट का अवॉर्ड मिला। इस मौके पर वो भावुक हो गईं।
अमेरिकन पियानिस्ट बिली जोएल ने भी अवॉर्ड नाइट में ‘यू मे बी राइट’ सॉन्ग पर परफॉर्म किया।
ग्रैमी के साथ पोज देतीं अमेरिकन सिंगर कोको जोन्स। उन्हें बेस्ट आर एंड बी परफॉर्मेंस अवॉर्ड मिला।
अमेरिकन सिंगर समर वॉकर ने ग्रैमी के रेड कारपेट पर पोज दिया। वो स्पेशल हेडगियर में नजर आईं।