मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा अश्लील फिल्में बनाने और एप के द्वारा उन्हें जारी करने के आरोप में जेल में हैं। राज की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा और उनकी बहन शमिता शेट्टी को भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। हाल ही में शमिता शेट्टी सैलून गई थीं,उनके सैलून जाने को लेकर लोगों ने उन्हें फिर ट्रोल करना शुरू कर दिया। शामिता मुंबई के जुहू स्थित एक सैलून जाते स्पॉट की गईं। इस दौरान उन्होंने डेनिम शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहनी थी। कई यूजर्स ने शमिता शेट्टी को सैलून जाने पर ट्रोल करना भी शुरू कर दिया।

यूजर्स ने राज कुंद्रा कॉन्ट्रोवर्सी का हवाला देकर शमिता शेट्टी को निशाने पर लिया है। यूजर ने शमिता शेट्टी के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, जीजू के पैसों पर ऐश करती हैं और आज जीजू जेल में हैं और साली पार्लर जा रही है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता की जीजू जेल में हैं। वह इन्हें लांच करने की तैयारी कर रहे थे। बता दें, बीते सोमवार को ही शिल्पा शेट्टी ने मामले पर अपना बयान जारी साफ किया है, कि उन्होंने पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है और आगे भी वह मामले पर जुप्पी ही साधे रखेंगी।