आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार इंजेक्शन लगा कर खेलते थे। शमी के साथ बंगाल के लिए खेलने वाले एक क्रिकेटर ने PTI को बताया, इस तेज गेंदबाज के लिए बाईं एड़ी की परेशानी पुरानी है। इस बारे में बहुत कम लोगों को पता है।

उन्होंने कहा, वर्ल्ड कप मैचों के दौरान शमी दर्द से जूझ रहे थे, लगातार इंजेक्शन लेते रहे, जिससे वो वर्ल्ड कप में खेल सके। शमी इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। उन्होंने 7 मैचों में 24 विकेट लिए।

नीचे ग्राफिक में देखें वर्ल्ड कप में शमी का परफॉर्मेंस…

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं शमी

वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीकी दौरे पर गई है। शमी इस दौरे पर टीम के साथ नहीं गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जब टेस्ट टीम का ऐलान किया था, तब वो स्क्वॉड का हिस्सा थे, लेकिन बाद में बोर्ड ने बताया कि शमी फिट नहीं होने की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। शमी की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया।

आवेश दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल

साउथ अफ्रीका दौरे पर केपटाउन में 3 जनवरी से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज आवेश खान को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में मोहम्मद शमी को शामिल किया गया था।

सीरीज शुरू होने से पहले ही मोहम्मद शमी फिटनेस टेस्ट पास नहीं करने की वजह से दौरे से बाहर हो गए थे। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया था। अब पहला मुकाबला खत्म होने के बाद शमी की जगह पर आवेश खान को टीम में शामिल किया गया है।