सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम में शामिल किया गया है। शमी चोट से उबरने के बाद करीब एक साल के बाद रणजी ट्रॉफी से मैदान पर वापसी किए। यह टूर्नामेंट 23 नवंबर से शुरू हो रहा है। बंगाल का पहला मुकाबला पंजाब के खिलाफ होगा।

इस बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल टीम की कप्तानी सुदीप घरामी करेंगे। जबकि रणजी ट्रॉफी में कप्तानी अनुस्तुप मजूमदार ने संभाली थी।

शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 7 विकेट लिए

शमी पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप क दैरान चोटिल हुए थे, उसके करीब एक साल के बाद रणजी ट्रॉफी के जरिए मैदान पर वापसी की थी। उन्होंने वापसी के दौरान मध्य प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में चार और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए थे। इस मैच के बाद यहां उम्मीद थी कि शमी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी ऑस्ट्रेलिया बुलाया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

बंगाल टीम: सुदीप घरामी (कप्तान), मोहम्मद शमी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, शाहबाज अहमद, करण लाल, रितिक चटर्जी, ऋत्विक रॉय चौधरी, शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), रणजोत सिंह खैरा, प्रयास रे बर्मन, अग्निव पैन (विकेटकीपर), प्रदीप्त प्रमाणिक, सक्षम चौधरी, इशान पोरेल, मोहम्मद कैफ, सूरज सिंधु जयसवाल, सायन घोष, कनिष्क सेठ, सौम्यदीप मंडल।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर मुंबई के कप्तान

डोमेस्टिक टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे। इसके लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। मुंबई का पहला मैच गोवा से है।

मुंबई की टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, अजिंक्य रहाणे, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, साईराज पाटिल, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, तनुष कोटियान, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस और जुनेद खान।

#शमी #सैयदमुश्ताकअलीट्रॉफी #बंगालटीम