सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ UAE में ILT20 नहीं खेल पाएंगे। ब्रिसबेन टेस्ट में उनके पैर पर लगी चोट बेहद गंभीर है, जिसका इलाज कराने के लिए वह वेस्टइंडीज जाएंगे। इस कारण वह दुबई कैपिटल्स से फ्रेंचाइजी क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे।

शमार ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट की दूसरी पारी में 7 विकेट लिए थे। उनके प्रदर्शन के दम पर टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में 27 साल बाद टेस्ट मैच हराया।

लिमिटेड ओवर्स स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे शमार

शमार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर केवल टेस्ट खेलने गए थे। टेस्ट सीरीज खत्म होते ही उन्हें ILT20 की दुबई टीम से खेलना था। लेकिन अब वह लीग नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उनके पैर का इलाज होना बाकी है। लीग UAE में जनवरी से चल रही है, टूर्नामेंट का फाइनल 19 फरवरी को होगा।

इलाज के बाद पाकिस्तान जाएंगे

शमार मंगलवार को ही वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां वह अपने पैर का इलाज करवाएंगे और फिर पाकिस्तान चले जाएंगे। यहां वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में हिस्सा लेंगे। उन्हें पेशावर जाल्मी ने इंग्लिश पेसर गस एटिंकसन की जगह शामिल किया था। एटकिंसन फिलहाल भारत में इंग्लैंड टेस्ट टीम के साथ हैं। PSL 17 फरवरी से शुरू होगा।

शमार ने ऑस्ट्रेलिया में 13 विकेट लिए

शमार जोसेफ को 15 दिन पहले तक बहुत कम लोग जानते थे। लेकिन 17 जनवरी को उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट डेब्यू किया और पहले ही विकेट के रूप में स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेज दिया। उन्होंने पारी में 5 विकेट लिए और क्रिकेट फैंस ने जाना कि कोई शमार जोसेफ हैं।

लेकिन शमार पहले टेस्ट के बाद कहां रुकने वाले थे। दूसरे टेस्ट में बैटिंग करते हुए उन्हें कंगारू पेसर मिचेल स्टार्क ने यॉर्कर फेंकी, जो सीधे उनके पैर पर लगी। वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे और वहां से सीधे हॉस्पिटल चले गए। डॉक्टर्स ने कह दिया कि शमार अब दूसरे टेस्ट में बॉलिंग नहीं कर सकेंगे। इसके बावजूद शमार ग्राउंड पहुंचे और मैदान में बॉलिंग करने के लिए भी उतर गए।

216 के टारगेट में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 113 रन बना लिए थे। शमार जोसेफ ने 7 ओवर में 6 विकेट लिए और स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन कर दिया। उन्होंने जोश हेजलवुड को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को 10वां झटका भी दिया और वेस्टइंडीज को 8 रन से रोमांचक टेस्ट जिता दिया।

वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 21 साल बाद कोई टेस्ट हराया। टीम को 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में जीत मिली और टीम ने 36 साल बाद गाबा के मैदान पर कंगारुओं के खिलाफ टेस्ट में जीत दर्ज की।