सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : स्कूल चले हम अभियान – 2025 के तहत शालाओं में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के तहत शासकीय हाई स्कूल बालमपुर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने स्कूली बच्चों के साथ पाठ्यक्रम एवं स्वास्थ्य विषयों पर चर्चा की। साथ ही स्कूल प्रबंधन से साप्ताहिक आयरन सप्लीमेंटेशन प्रोग्राम, डिवर्मिंग, कार्यक्रम नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी भी ली।
एक अप्रैल को मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा राज्य स्तरीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। स्कूल चलें अभियान के तहत शालाओं में “भविष्य से भेंट” कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध, प्रबुद्ध और सम्मानित व्यक्तियों द्वारा प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से भेंट की गई। इस संबंध में कलेक्टर भोपाल कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा जिले के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी अधिकारियों को भी शाला में जाकर एक कालखंड में बच्चों के संवाद करने के निर्देश दिए गए थे।
विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए सीएमएचओ प्रभाकर तिवारी ने कहा कि शिक्षा मानसिक, सामाजिक और नैतिक उन्नति की सतत प्रक्रिया है। बौद्धिक क्षमताओं के विकास के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। “शरीर माद्यं खलु धर्म साधनं” पर प्रकाश डालते हुए डॉ. तिवारी ने बताया कि शरीर ही कर्तव्यों को पूरा करने का पहला और सबसे महत्वपूर्ण साधन है, इसलिए स्वयं को स्वच्छ रखना, अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ बनाना, अच्छा खानपान, नियमित व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल किया जाए। भारत वीरों और महान विभूतियों की धरती है। बच्चे इन महान आदर्शों को अपने जीवन में उतारकर आज से ही अपने भविष्य की नींव गढ़ने के प्रयास करते रहें।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या सीमा जैन, शिक्षक गण अफरोज मोहम्मद, मंजू गौरी तिर्की, संध्या बघेल, साधना तिवारी, कल्याण सिंह, प्रीति भार्गव, संध्या तिवारी, मंजू अग्रवाल, सुषमा यादव, अर्चना पाल, सीता पवार आरती कौशल सहित अन्य कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

#शाला_प्रवेश_उत्सव #CMHOभोपाल #स्कूली_बच्चे #शिक्षा #स्वास्थ्य #SchoolAdmission