सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अजय देवगन और माधवन स्टारर फिल्म ‘शैतान’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो इस सुपरनैचुरल-हॉरर फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15 करोड़ 21 लाख रुपए कमाए हैं।
दूसरे दिन एडवांस बुकिंग से 4.90 करोड़ की कमाई
फिल्म को नाइट शोज में सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी (43.02%) मिली। वहीं इसकी ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 25.70% रही। इसके अलवा फिल्म ने दूसरे दिन एडवांस बुकिंग के जरिए 1 लाख 95 हजार टिकट बेचकर पहले से ही 4 करोड़ 90 लाख रुपए की कमाई कर ली है।
अजय की पांचवी बेस्ट ओपनिंग फिल्म बनी
इसके साथ ही यह ओपनिंग डे पर अजय के करियर की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। इस लिस्ट में टॉप पर अजय और करीना स्टारर ‘सिंघम रिटर्न्स’ है। अजय की इस फिल्म को 32.09 करोड़ रुपए की आपेनिंग मिली थी। ‘शैतान’ को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है जिसमें साउथ की एक्ट्रेस ज्योतिका भी अहम रोल में नजर आ रही है। फिल्म से गुजराती एक्ट्रेस जानकी बोडीवाला ने बॉलीवुड डेब्यू किया है।
8 दिन में ‘लापता लेडीज’ ने कमाए 6.8 करोड़
दूसरी तरफ आमिर खान के बैनर तले बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ 8 दिनों में भी 10 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को मात्र 60 लाख रुपए का बिजनेस किया। इसके साथ ही इंडिया में इसका कलेक्शन 6 करोड़ 80 लाख रुपए हो चुका है।
15 दिन में ‘आर्टिकल 370’ का कलेक्शन 59.85 करोड़
इसके अलावा यामी गौतम स्टारर ‘आर्टिकल 370’ ने 15वें दिन भी अच्छी कमाई की। फिल्म ने अपने तीसरे शुक्रवार को 1 करोड़ 65 लाख रुपए का बिजनेस किया। इसने पहले वीकेंड 35 करोड़ 60 लाख और सेकेंड वीकेंड 22 कराेड़ 30 लाख रुपए कमाए। इसके साथ ही फिल्म ने अब तक टोटल 59 करोड़ 85 लाख रुपए का कलेक्शन कर लिया है।