सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अजय देवगन की फिल्म शैतान ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की टोटल कमाई 111.8 करोड़ रुपए हो गई है। बुधवार को फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। दूसरी तरफ सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा की हालत पस्त है।
फिल्म ने रिलीज के 6 दिनों में सिर्फ 23.35 करोड़ रुपए की कमाई की है। बुधवार को फिल्म ने 2.1 करोड़ का बिजनेस किया।
अजय देवगन की पिछली पांच फिल्मों का ओवर ऑल कलेक्शन
अजय देवगन की पिछली फिल्मों का हिसाब देखें तो दृश्यम-2 को छोड़कर कोई भी फिल्म बेहतर कलेक्शन नहीं कर पाई है। गंगूबाई काठियावाड़ी ने जरूर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था, लेकिन उसमें मूल रूप से आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में थीं।
अजय की पिछली रिलीज फिल्म भोला ने 82 करोड़ रुपए का लाइफ टाइम बिजनेस किया था। 2022 में उनकी तीन फिल्में रिलीज हुई थीं, जिसमें से रनवे- 34 और थैंक गॉड फ्लॉप हुई थीं।
भोला- 82.04 करोड़
दृश्यम-2- 240.54 करोड़
थैंक गॉड- 34.89 करोड़
रनवे 34- 32.96 करोड़
गंगूबाई काठियावाड़ी- 129.10 करोड़
योद्धा का हर दिन के हिसाब के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा को ओवरऑल मिक्स रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि यह नंबर्स में तब्दील नहीं हो पाया।
पहले दिन- 4.1 करोड़
दूसरे दिन- 5.75 करोड़
तीसरे दिन- 7 करोड़
चौथे दिन- 2.15 करोड़
पांचवें दिन- 2.25 करोड़
छठे दिन- 2.1 करोड़