आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : शाहरुख खान ने 27 सितंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर आस्क मी सेशन किया। इस दौरान उन्होंने फैन के एक सवाल के जवाब में विराट कोहली को अपना दामाद कह दिया।

एक फैन ने शाहरुख से पूछा, सर जवान स्टाइल में विराट कोहली के बारे में कुछ कहिए। शाहरुख ने कहा, मुझे विराट कोहली बेहद पसंद हैं। मैं हमेशा उनकी सलामती की दुआ करता हूं। भाई दामाद जैसा है हमारा।

एक और फैन ने SRK से कहा, सर वर्ल्ड कप के लिए ऑल द बेस्ट बोल दो। शाहरुख ने लिखा, इंडिया…इंडिया…ऑल द बेस्ट टीम…वर्ल्ड कप बेहतरीन हो।

विराट की पत्नी अनुष्का ने शाहरुख के अपोजिट फिल्म ‘रब दे बना दी जोड़ी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वो शाहरुख के साथ ‘जब हैरी मेट सेजल’ और ‘जीरो’ जैसी फिल्मों में भी दिखी हैं।

फैंस के सवालों के दिए फनी जवाब

इस आस्क मी सेशन में शाहरुख ने और भी सवालों के दिलचस्प जवाब दिए। एक फैन ने उनसे पूछा, डंकी की रिलीज डेट फिक्स है न? SRK ने लिखा, डंकी फिक्स्ड ही है। और क्या करूं, माथे पर गुदवा लूं!

एक फैन ने लिखा, सर 1000 करोड़ में 10 जीरो होते हैं। SRK बोले, यार जीरो-जीरो याद मत दिलाओ अभी। दरअसल, 2018 में रिलीज हुई फिल्म जीरो फ्लॉप साबित हुई थी जिसके पांच साल बाद फिल्म पठान से 2023 में शाहरुख ने कमबैक किया था। इसके बाद जवान भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

शाहरुख से एक फैन ने गुजारिश करते हुए लिखा, सर मुझे मेरी GF से शादी करनी है, उनके घर आप मेर रिश्ता लेकर जाओगे प्लीज।शाहरुख ने मजेदार जवाब देते हुए लिखा, भाई तेरी मुश्किलें और बढ़ जाएंगी। मैं गया तो पत्ता साफ।

1000 करोड़ के पार पहुंची जवान

7 सितंबर को शाहरुख स्टारर जवान ने 1004 करोड़ रु. का ग्लोबल कलेक्शन कर लिया है। फेस्टिव सीजन को और भुनाने के लिए मेकर्स ने फिल्म के एक टिकट पर दूसरा टिकट फ्री कर दिया है। इस साल शाहरुख की दूसरी फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में पहुंची है। अब शाहरुख क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर को फिल्म डंकी में नजर आएंगे। इसके डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं। फिल्म में शाहरुख के अपोजिट तापसी पन्नू दिखेंगी।

सालार से क्लैश होगी डंकी

22 दिसंबर,2023 को ही प्रभास स्टारर फिल्म सालार रिलीज होगी। एक्सपर्ट्स की मानें तो एक साथ 2 बड़ी फिल्मों को रिलीज करके प्रोड्यूसर्स सही नहीं कर रहे हैं। क्लैश होने की वजह से करोड़ों का नुकसान तो होगा ही साथ ही फैंस के बीच लड़ाई-झगड़े का माहौल भी बन सकता है।