आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : शाहरुख खान ने इतने लंबे करियर में सिर्फ एक ऐसी फिल्म में काम किया है, जिसे वो करना नहीं चाहते थे। दरअसल, शाहरुख को एक घर खरीदना था, जिसके लिए उन्हें पैसों की बहुत जरूरत थी। इस कारण ना चाहते हुए भी उन्होंने वो फिल्म सिर्फ पैसों के लिए की। इस बात का खुलासा उन्होंने 2016 में एक टॉक शो के दौरान किया था। हालांकि, उन्होंने फिल्म के नाम का जिक्र नहीं किया था।

शाहरुख ने अब तक कुल 90 फिल्मों में काम किया है, जिसमें 16 फिल्में उन्हीं के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी हैं।

मजबूरी में एक फिल्म में काम किया

शाहरुख ने फिल्म का बिना नाम लिए चैट शो में कहा था- मैं नाम नहीं लूंगा पर सिर्फ एक फिल्म मैंने पैसे के लिए की थी। अभी तक (2016 तक) मैंने 60 फिल्में की हैं। मैंने प्रोड्यूसर से कहा दिया था कि वो फिल्म मुझे करनी है। पैसों की बहुत जरूरत थी। फिल्म के उन पैसों से मैंने घर खरीदा था।

फिर जब मेरी हालात ठीक हुई और मैं फिल्में प्रोड्यूस करने लगा, तब मैंने उस फिल्म के पैसे वापस कर दिए थे। अब लगता है कि मैंने उस फिल्म का सब कुछ चुका दिया है।

शाहरुख बोले- जमीर बेचकर पैसों के लिए एक फिल्म में काम किया

शाहरुख ने आगे कहा था- वो फिल्म करने का मेरा मन नहीं था, इसके बावजूद मैंने एक ही फिल्म आज तक अपना जमीर बेच कर पैसों के लिए की है।

दुनियाभर में जवान की कमाई 1146 करोड़ के पार

फिल्म जवान ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 1146 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने भारत में 640.25 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर कई नए रिकॉर्ड्स बना लिए हैं। फिल्म में विजय सेतुपति, रिद्धि डोगरा, दीपिका पादुकोण और प्रियामणि जैसे सेलेब्स भी देखे गए थे। फिल्म में शाहरुख ने डबल रोल प्ले किया था। उनके इस अभिनय के लिए दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।

वहीं 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म पठान ने दुनियाभर में 1050 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस फिल्म शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में थे। वहीं इस साल की उनकी तीसरी और अंतिम फिल्म डंकी 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 1 हजार करोड़ से अधिक कमाई कर पाती है या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा।