शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपने पहले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कर दी है। स्टार किड ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। इस प्रोजेक्ट के जरिए आर्यन बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत करेंगे। पोस्ट के जरिए आर्यन ने बताया कि राइटिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है और वो जल्द ही रेड चिलीज प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।

आर्यन खान ने शेयर किया पोस्ट
6 दिसंबर यानी मंगलवार की शाम किंग खान के बड़े बेटे आर्यन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने डेब्यू प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की। पोस्ट शेयर करते हुए आर्यन ने लिखा- ‘राइटिंग कंप्लीट कर ली है, शूटिंग शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकता हूं।’ हालांकि पोस्ट में कहीं आर्यन ने यह रिवील नहीं किया कि वो किसी फिल्म पर काम कर रहे हैं या कोई वेब सीरीज बनाने वाले हैं।

आर्यन के पहले प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटेड हुए फैंस
यह आर्यन खान के करियर का पहला प्रोजेक्ट है। ऐसे में एसआरके फैंस उनके नए प्रोजेक्ट के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- ‘आप का काम देखने का इंतजार है।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘अपने करियर की शुरुआत के लिए आपको ऑल द बेस्ट।’ कमेंट बॉक्स में इस तरह के रिएक्शन्स की भरमार है।