मुंबई। बॉलिवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसने के बाद सारे काम रुके हुए हैं। शाहरुख ने अपनी सभी फिल्मों की शूटिंग तभी से रोक दी है। अब 29 अक्टूबर को आर्यन के जमानत पर रिहा होने के बाद शाहरुख एक बार फिर अपनी फिल्मों की शूटिंग पर लौट रहे हैं मगर इसके लिए उन्होंने अपनी कुछ शर्तें रखी हैं। जब इन शर्तों को मेकर्स मान लेंगे तभी शाहरुख दोबारा शूटिंग शूरू करेंगे।

एक मीडिया  रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान ने फिल्ममेकर्स से कहा कि उनके इंडिया से होने वाले शेड्यूल छोटे रखे जाएं। यानी शाहरुख को ज्यादा समय तक विदेश में नहीं रुकना पड़े और वह हर हफ्ते-दो हफ्ते में कुछ दिनों के लिए अपने घर पर आ सकें। शाहरुख ने मेकर्स से यह भी रिक्वेस्ट की है कि शूटिंग का प्लान इस तरह बनाया जाए कि जितने दिन शाहरुख उनके साथ नहीं रहते हैं तब तक दूसरे कलाकारों के हिस्सों को शूट कर लिया जाए ताकि फिल्म की शूटिंग में किसी भी तरह की देरी न हो।

इससे पहले यह भी खबर आई थी कि शूटिंग पर रवाना होने से पहले शाहरुख एक नए बॉडीगार्ड की तलाश में हैं। शाहरुख के पर्सनल बॉडीगार्ड रवि सिंह अभी आर्यन के साथ ही रहेंगे और ऐसे में वह अपने लिए एक नए बॉडीगार्ड की तलाश में हैं। हालांकि अभी तक किसी नए बॉडीगार्ड को हायर करने की कोई कन्फर्म खबर सामने नहीं आई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर छापेमारी के बाद आर्यन खान के साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को गिरफ्तार किया था। बाद में इन तीनों को हाई कोर्ट के आदेश के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया था। वर्क फ्रंट पर शाहरुख पिछली बार कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे। अब वह अपनी अगली फिल्म ‘पठान’ शूटिंग कर रहे हैं।

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा शाहरुख साउथ के डायरेक्टर एटली की एक फिल्म में भी काम कर रहे हैं।