आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को मुंबई पुलिस ने Y+ सिक्योरिटी दी है। सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस को जानकारी मिली है कि शाहरुख को उनकी फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ की सफलता से असंतुष्ट कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शाहरुख ने खुद इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें सुरक्षा दी गई है। इस Y+ सिक्योरिटी के अंतर्गत 6 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर और 5 पुलिसकर्मी वेपन्स के साथ 24 घंटे शाहरुख खान के साथ रहेंगे। अब तक शाहरुख खान की सुरक्षा में मुंबई पुलिस के दो कांस्टेबल हर पल उनके साथ मौजूद रहते थे।
एडवांस्ड वेपन्स से लैस होंगे सुरक्षाकर्मी
मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के सभी पुलिस ज्यूरिडिक्शन को नोटिफिकेशन जारी करते हुए सभी यूनिट कमांडरों से रिक्वेस्ट की है कि शाहरुख खान को तत्काल प्रभाव से Y+ सिक्योरिटी दी जाए। उनकी सिक्योरिटी में मौजूद सुरक्षाकर्मी MP-5 मशीन गन, AK-47 असॉल्ट राइफल और ग्लॉक पिस्टल से लैस होंगे। पुलिस ने बताया कि खान के बंगले पर भी हर समय चार सशस्त्र पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे।
सुरक्षा कवर के लिए खुद भुगतान करेंगे शाहरुख
बड़ी बात यह है कि शाहरुख अपने सुरक्षा कवर के लिए खुद भुगतान करेंगे। इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि भारत में निजी सुरक्षाकर्मियों को अत्याधुनिक हथियारों से लैस होने की अनुमति नहीं दी जाती है। बहरहाल, यह सिक्योरिटी तब तक ही रहेगी जब तक कमेटी खतरे का रिव्यू नहीं कर लेती।
इससे पहले इन सितारों को मुहैया करवाई गई सिक्योरिटी
इसके पहले सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से मिली धमकियों के बाद Y+ सिक्योरिटी मुहैया कराई गई थी। इसके अलावा आमिर खान, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और अनुपम खेर को X सिक्योरिटी कवर मिला हुआ है जिसमें उन्हें 3 PSOS मिले हुए हैं जो तीन शिफ्ट में 24 घंटे उनके साथ रहते हैं।
इससे पहले भी शाहरुख को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। अपनी कई फिल्मों के चलते उन्होंने भारी विरोध भी झेला है…
पठान की रिलीज के वक्त मिली थी जिंदा जला देने की धमकी: इस साल की शुरुआत में शाहरुख पर फिल्म ‘पठान’ में भगवा रंग का अपमान करने का आरोप लगाया गया था। तब इस फिल्म के विरोध में अयोध्या के साधु-संत भी आ गए थे। अयोध्या के संत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने शाहरुख खान को जिंदा जला देने तक की धमकी दी थी।
बंगले के बाहर विरोध करने पहुंची थी भीड़: बीते 26 अगस्त को शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बाहर भारी पुलिस पुलिस बल तैनात किया गया था, जब अचानक कई प्रदर्शनकारी शाहरुख के गेमिंग ऐप के विज्ञापन करने का विरोध करने पहुंचे थे।
गैंगस्टर रवि पुजारी ने दी थी जान से मारने की धमकी: 2014 में भी उन्हें गैंगस्टर रवि पुजारी ने जान से मारने की धमकी दी थी। गैंगस्टर ने शाहरुख से उनकी फिल्म हैपी न्यू ईयर के ओवरसीज राइट्स देने की मांंग की थी। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं होता तो शाहरुख की जान खतरे में पड़ सकती है।
माय नेम इज खान पर हुआ था विवाद: 2010 में फिल्म ‘माय नेम इज खान’ के दौरान भी शाहरुख को कई धमकियां मिली थीं। तब भी उन्हें सिक्योरिटी प्रोवाइड की गई थी।
इन सेलेब्स को भी मिली धमकी
आमिर खान: टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ के पहले सीजन के दौरान आमिर को जान से मारने की धमकी मिली थी। अपनी सिक्योरिटी के लिए आमिर ने 10 करोड़ रुपए की बुलेट प्रूफ कार खरीदी थी।
अक्षय कुमार: अक्षय को गैंगस्टर रवि पुजारी ने धमकी भरे कॉल करवाए थे। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अक्षय ने अपने घर पर काम करने वाली एक महिला को निकाल दिया था। इसे लेकर रवि ने उनसे कहा था कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है। 2 साल तक धमकी भरे कॉल्स आने के बाद अक्षय ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।
गुलशन कुमार: टी-सीरीज के फाउंडर और भजन किंग गुलशन कुमार से अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम ने 10 करोड़ रुपए की मांग की थी। जब उन्होंने ये पैसे देने से इनकार कर दिया तब 1997 में गुलशन की मंदिर के बाहर हत्या करवा दी गई थी।
राकेश रोशन: ऋतिक रोशन के पिता पर तो गोलियां तक चल चुकी हैं। 2000 में बेटे ऋतिक की डेब्यू फिल्म ‘कहो न प्यार है’ के रिलीज होने के दो दिन बाद ही कुछ शूटरों ने उनके ऑफिस के बाहर उन्हें गोली मारी थी। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया जिसके चलते उनकी जान बच गई।
अरिजीत सिंह: अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी ने अरिजीत से भी 5 करोड़ रुपए मांगे थे। साथ ही उनके लिए फ्री में 2 स्टेज शो करने को कहा था। इसके बाद सिंगर ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, उन्होंने FIR करवाने से इनकार कर दिया था और सिक्योरिटी भी नहीं ली थी।
उदित नारायण: 22 साल पहले जब उदित अपने करियर के पीक पर थे तब उन्हें धमकी भरे कॉल आते थे। उनसे सिंगिंग छोड़ देने की डिमांड की जाती थी। डर के मारे उदित ने कई महीनों तक गाना ही छोड़ दिया था।