सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: ‘झलक दिखला जा’, ‘नच बलिए’, ‘डीआईडी-4’, ‘डीआईडी सुपर मॉम’, ‘बूगी बूगी’ जैसे कई डांस रियलिटी शोज में बतौर कोरियोग्राफर काम करने के बाद जेसन थाम ‘दिल दोस्ती डांस’ शो सहित ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’, ‘रॉकेट गैंग’ आदि फिल्में कर चुके हैं। उनकी हालिया स्ट्रीम हुई वेब सीरीज ‘रननीति’ है, जबकि अपकमिंग प्रोजेक्ट में ‘फॉर योर आईज ओनली’, ‘हनीमून फोटोग्राफर’, ‘स्पेशल अप्स’, ‘जिगरा’ आदि हैं। अपकमिंग प्रोजेक्ट सहित जर्नी के बारे में जेसन थाम ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की।
मेरी पैदाइश यूएस की है, पला-बढ़ा दिल्ली में हूं और मेरे पूर्वज चाइना के थे। मुझे मुंबई आए 10 साल हो गए। अपना करियर फाइनेंस और अकाउंटिंग से स्टार्ट किया था। दिल्ली में एक सीए फर्म में एक साल काम किया। इसके बाद डांस में चला गया। ‘जस्ट डांस’ में भाग लिया।
इस शो के जज ऋतिक रोशन, फराह खान और वैभवी मर्चेंट थे। यहां पर टॉप-12 से पहले आउट हो गया, पर यहीं से डांस को एक लेवल ऊपर ले जाने का फैसला लिया। घर से इजाजत लेकर मुंबई आ गया। यहां एक कोरियोग्राफर दोस्त के साथ रहकर ‘झलक दिखला जा’, ‘नच बलिए’, ‘डीआईडी-4’, ‘डीआईडी सुपर मॉम’, ‘बूगी बूगी’ आदि डांस रियलिटी शोज में बतौर कोरियोग्राफर काम करने लगा। इसके साथ-साथ कई शोज के लिए ऑडिशन देने का सिलसिला जारी रहा।
पहला शो ‘दिल दोस्ती डांस’ मिला, जिसके लिए हाफ डांसर और हाफ एक्टर चाहिए था। डांसर वाले पार्ट का ऑडिशन पहली बार में पास कर लिया, पर एक्टिंग वाले पार्ट के लिए 31 टेक दिया, क्योंकि मुझे एक्टिंग आती ही नहीं थी। एक सप्ताह बाद मुझे मॉक शूट के लिए बुलाया गया, उसमें भी 25 टेक देना पड़ा। इसमें सिलेक्ट हुआ और यहां से एक्टिंग जर्नी स्टार्ट हुई।
यह बात 2013-2014 की है। मुझे डांस जर्नी से एक्टिंग जर्नी को ट्रांसफर करने के लिए तीन साल लगे। इसके बाद ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’, ‘रॉकेट गैंग’, ‘रणनीति’ आदि में बतौर एक्टर काम करता चला गया।
मेरे लुक के हिसाब से मुझे मेड रोल ऑफर होते थे
बेसिकली,मेरा लुक बहुत यूनिक है। यह ओरियंटल लुकिंग में जाता है, नार्थ ईस्टन में जाता है, इसलिए मुझे बड़े टेलर मेड रोल ऑफर होते थे। मुझे हीरो के दोस्त, भाई या ऑफिसर का किरदार मिलता था, जिसे बड़ी शिद्दत से निभाता था। यही वजह है कि आज न सिर्फ मुझे पॉवरफुल कैरेक्टर के लिए बुलाया जाता है, बल्कि मुझमें इंडियन फेस ढूंढते हैं।
मैंने अब तक 100 से ज्यादा कमर्शियल एड् फिल्में की हैं, उसमें मुझे बहुत सारे लीड रोल मिलते हैं। ओटीटी आने के बाद मेरे जैसे एक्टर्स के लिए दरवाजे खुल गए हैं। अभी सब लोग ऑडिशन के लिए बुलाते हैं। उनका कहना है कि एक्टिंग अच्छी आनी चाहिए। मुझे किसी भी सिनेरियो में डालते हैं। मैं नीरज पांडे, बसंत बाला आदि के साथ काम करना चाहता था और यह सब अब मुझे काम के लिए रिकमंड करते हैं।