मुंबई । बालीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बालीवुड डेब्यू करने जा रही है। इस मौके पर शाहरुख ने बेटी के लिए बहुत सुंदर मैसेज लिखा, ‘याद रखना कि आप कभी भी परफेक्ट नहीं होंगे, लेकिन जैसे आप हैं, अगर वैसे बने रहोगे तो उसके सबसे करीब रहोगे।’ वे आगे कहते हैं, ‘एक एक्टर के तौर पर दयालु बनें।
आप का जो हिस्सा पर्दे पर पीछे छूट जाता है, वह हमेशा आपका रहेगा। मेरे बच्चे, आपने लंबा सफर तय किया है, लेकिन लोगों के दिल तक जाने का रास्ता अंतहीन है।

आगे बढ़ो और ज्यादा से ज्यादा मुस्कुराओ।’ बता दें कि ‘द आर्चीज’ से सुहाना खान, अगस्त्या नंदा और खुशी कपूर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं।उन्होंने आखिर में लिखा, ‘अब यहां लाइट, कैमरा और एक्शन होगा।’ शाहरुख खान के पोस्ट पर बेटी ने प्यार जताते हुए कमेंट किया, ‘पापा, आपको प्यार।’ शाहरुख खान ने यह पोस्ट करीब घंटे भर पहले शेयर किया है, जिस पर पौने तीन लाख से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं। नेटिजेंस को किंग खान का पोस्ट काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर लिखता है, ‘जब सुहाना के पिता दुनिया के किंग हैं, तो वे एक्टिंग में उनकी तरह ही चमकेंगी।

वे बॉलीवुड और दुनिया की क्वीन बनेंगी।’ इससे पहले, शाहरुख खान ने आर्चीज कॉमिक्स की अपनी यादें शेयर करते हुए लिखा था, ‘आर्चीज डाइजेस्ट को 25 पैसे प्रति दिन के किराए पर लेने से लेकर जोया अख्तर को इसे पर्दे पर जीवंत करते देखना…शानदार एहसास है। सभी को शुभकामनाएं, क्योंकि वे सबसे खूबसूरत प्रोफेशन में अपने पहले छोटे कदम रख रहे हैं।’ वेरोनिका, बेट्टी, जुगहेड और रेगी सहित आर्ची एंड्रयूज और उनके ग्रुप के रोमांचक कारनामों को फिल्मों और कार्टून सीरीज के कई वर्जन के जरिए अमर कर दिया गया है।