मुंबई । गर्मी के इस मौसम में शहनाज गिल ने ऐसी तस्वीरों को शेयर किया है, जिससे उन्होंने इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है।शहनाज गिल ने अक्सर अपनी कातिलाना तस्वीरों को शेयर कर फैंस को मदहोश करती रहती हैं।एक बार फिर उन्होंने कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें उनका अंदाज सबसे जुदा नजर आ रहा है।

शहनाज पूल में मोनोकनी पहनकर डुबकी लगाती नजर आ रही हैं।शहनाज गिल ने जैसे ही अपनी तीन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया, उनके फैंस ने इन तस्वीरों पर ताबड़तोड़ लाइक बरसाने के साथ कॉमेंट करना शुरू कर दिया।कुछ घंटों में लाइक्स हजारों से लाखों में पहुंचगए।आलम ये है कि इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद वह ट्विटर पर भी ट्रेंड हो रही हैं.शहनाज गिल ने पूल में डुबकी लगाते हुए तीन फोटोज शेयर की हैं।

तीनों ही तस्वीरों में वो किलर लुक में पोज दे रही हैं।अपनी इन दिलकश तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- ‘समर वाइस…’ इसके साथ उन्होंने सन की इमोजी भी बनाई है।एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस खूब कॉमेंट कर रहे हैं।फैंस ‘हार्ट’ और ‘आग’ इमोजी शेयर करने के साथ कॉमेंट कर उनकी सुंरदरता की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘एना सोना क्यों रब ने बनाया’।एक अन्य ने लिखा- ‘कोई तो एसी चला दो.’ आपको बता दें कि शहनाज कुछ दिनों पहले ही ब्रह्माकुमारी के एक प्रोग्राम में शामिल हुई थीं, जहां उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए थे।उन्होंने प्यार और अटैचमेंट पर भी बात की थी।इस दौरान उन्हें कभी इमोशनल तो कभी खिलखिलाते हुए देखा गया था।

मालूम हो कि शहनाज गिल वो नाम जिन्होंने फैंस के दिलों में अपने चुलबुले अंदाज से खास जगह बनाई।सोशल मीडिया पर शहनाज काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियोज के जरिए फैंस से कनेक्ट होती हैं।‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ से ‘भारत की शहनाज गिल’ बनीं ये सिंगर और एक्ट्रेस जल्द सलमान खान के साथ बड़े पर्दे पर फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में नजर आने वाली हैं।