मुंबई । अभिनेत्री शहनाज गिल अपने प्यार को भुला नहीं पा रही हैं। दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला टीवी के मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में उनसे मिले थे। घर में रहते-रहते दोनों की कमेस्ट्री इतनी शानदार हो गई थी कि फैंस इन्हें ‘सिडनाज’ नाम से पुकारने लगे थे। टीवी की ये पॉपुलर जोड़ी तब टूट गई जब असमय सिद्धार्थ की मौत हो गई।

इस गम को सहना जितना एक्टर की फैमिली के लिए मुश्किल था, उससे कम शहनाज के लिए नहीं है। एक्ट्रेस इस गम से बाहर निकलने की कोशिश कर रही हैं और खुद को प्रोजेक्ट्स में बिजी रख रही हैं। शहनाज की एक फैन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर कोई भी इमोशनल हो जाएगा।

हाल ही में अहमदाबाद में हुए एक फैशन वीक में शहनाज को रैंप वॉक करते देखा गया। शहनाज गिल की एक प्रशंसक ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शहनाज ऑटोग्राफ साइन करते हुए नजर आ रही हैं। इसमें शहनाज ने सिड और नाज ऑटोग्राफ में लिखा और नाज के ऊपर सिड का नाम लिखा। इस वीडियो में शहनाज गिल का चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन ऑटोग्राफ साइन करते हुए नजर आ रही हैं।

इस वीडियो को शेयर कर फैन ने लिखा ‘जिस तरह से उन्होंने ऑटोग्राफ देते हुए सिड का नाम ऊपर और फिर नीचे नाज लिखा, बजाय एक साथ सिडनाज लिखने के.. मुझे लगता है कि वह उन्हें हमेशा एक पायदान ऊपर रखती हैं जैसे एक गार्जियन एंजेल देख रहा है और उसे राह दिखा रहा है।’ सिद्धार्थ शुक्ला को आज भी अपने नाम से अलग नहीं होने देना चाहती हैं एक्ट्रेस। इस वीडियो को फैंस जमकर शहनाज गिल की तारीफ कर रहे हैं।

शहनाज गिल ने अहमदाबाद में हुए फैशन वीक में डिजाइनर सामंत चौहान के डिजाइन किए हुए रेड कलर के लहंगे में स्टनिंग लग रही थी। शहनाज जब रैंप पर वॉक के लिए उतरीं तो उन्हें देखकर फैंस खुश हो गए। ब्राइडल लुक में शहनाज बी उतनी ही एक्साइटेड थीं। शहनाज गिल ने इस मौके पर दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पंजाबी गाने ‘सोहने लगदे’ पर डांस भी किया।