बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और शहनाज गिल को हाल ही में एक साथ स्पॉट किया गया। दरअसल विक्की, शहनाज के शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल में पहुंचे थे। जहां दोनों ने मस्तीभरे अंदाज में पूरा एपिसोड शूट किया। अब शहनाज ने सोशल मीडिया पर विक्की के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसे देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि विक्की पंजाब की कटरीना कैफ के साथ।

विक्की ने शहनाज को फैमिली जैसा महसूस कराया

शहनाज ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हम बहुत कम ही किसी स्टार से मिलते हैं, जो आपको महसूस कराता है कि आप उनमें से एक हैं। बहुत कम ही आपको ये एहसास होता है कि आप इस व्यक्ति को सदियों से जानते हैं और वो आपकी फैमिली की तरह है। दूसरी मुलाकात में, आप बहुत कम ही महसूस करते हैं कि आप इस व्यक्ति को ऐसे जानते हैं, जैसे वो आपकी फैमिली हो।’

मैं आपसे एक बार फिर से मिलकर खुश हूं

शहनाज ने आगे लिखा, ‘मुझे लगता है कि यही एक सच्चा स्टार होता है। विक्की मैं आपसे एक बार फिर से मिलकर बहुत खुश हूं और आज की बातचीत सिर्फ बातचीत नहीं उससे कई ज्यादा थी। मैं यही कामना करती हूं कि आपको अपनी लाइफ में सक्सेस, अच्छी हेल्थ और पॉजीटिविटी मिले। गोविंदा नाम मेरा के लिए ऑल द बेस्ट वाहेगुरू मेहर करे। आपकी फिल्म सुपरहिट हो।’

शहनाज-विक्की पहले भी साथ में स्पॉट हो चुके हैं

शहनाज ने पिछले महीने दिवाली पार्टी के दौरान भी विक्की के साथ फोटोज शेयर की थीं। शहनाज ने इन फोटोज को शेयर कर लिखा था, ‘हुड़ बनी न गल (ये हुई न बात) दो पंजाबी एक फ्रेम विच’। इन फोटोज में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे थे।