2 सितम्बर को बिग बॉस 13 विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुकला के निधन की खबर उनके लाखों चाहने वालों के लिए बेहद चौंका देने वाली खबर थी।

निधन के कुछ दिनों पहले तक सिद्धार्थ अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के प्रमोशन के लिए रियलिटी शोज में पहुंचे थे। सिद्धार्थ और उनकी लेडी लव शहनाज गिल एक डांस नंबर पर काम कर रहे थे जो सिद्धार्थ के निधन के बाद अधूरा रह गया था। लेकिन अब गाने के मेकर्स ने इसे टाइटल बदलकर रिलीज करने की तैयारी शुरू कर दी है।

निधन से पहले सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल के साथ एक डांस नंबर की शूटिंग की थी जिसका टाइटल ‘हैबिट’ था। ये गाना गोवा की थीम पर शूट किया गया था, जहां से शूटिंग की कई तस्वीरें भी सामने आई थीं।

सारेगामा म्यूजिक लेबल के गाने की शूटिंग लगभग पूरी हो गई थी, इसके बावजूद इसे जल्द पूरा कर रिलीज किया जाएगा। गाने को आर्को ने लिखा है जिसे श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है।