आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अभिनेत्री सुप्रिया पाठक की माने तो वे अपने स्टेप बेटे शाहिद कपूर और बहू मीरा राजपूत की जिंदगी का अधिकांश हिस्सा नहीं। हाल ही में दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान, अभिनेत्री ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुडी कुछ बातें शेयर की।

बता दें, सुप्रिया पाठक की शार्ट फिल्म ‘गैंगस्टर गंगू’ जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म के अलावा, उन्होंने पॉपुलर सिटकॉम ‘खिचड़ी’ में हंसा का किरदार निभाने के चैलेंज पर भी रोशनी डाली।

मैं और पंकज एक दूसरे एक साथ ज्यादा वक्त बिताते हैं: सुप्रिया पाठक

शूटिंग के बीच वे अपने पोते-पोती मीशा कपूर और जैन कपूर के साथ कैसे वक्त बिताती हैं, इस सवाल को बैलेंस करते हुए सुप्रिया पाठक कहती हैं, ‘देखिए, मेरे पास बहुत वक्त होता हैं। मैं पागलों की तरह काम बिल्कुल नहीं करती।

मैं उन्हीं प्रोजेक्ट के लिए हामी भरती हूं, जिसमे मुझे बतौर आर्टिस्ट संतुष्टि मिले। रही बात पर्सनल लाइफ की तो मुझे लगता हैं की मेरे परिवार वाले अब इतने बड़े हो चुके हैं जहां वो खुद अपनी देखभाल कर सकते हैं। उनकी अब खुद की फैमिली, बच्चे और घर हैं जिनकी देखभाल में वे काफी व्यस्त हैं। तो मैं उनकी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा नहीं हूं।

मैं और पंकज एक दूसरे के साथ ज्यादा वक्त बिताते हैं और हम इसी में खुश हैं। जब भी मौका मिलता है, हम एक दूसरे के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं।

‘गैंगस्टर गंगू’ दादी और पोते के बीच के रिलेशन की कहानी

शार्ट फिल्म ‘गैंगस्टर गंगू’ के बारे में सुप्रिया पाठक कहती हैं, ‘इसकी कहानी दादी और पोते के बीच के रिलेशन के इर्द-गिर्द हैं। एक बच्चे की उसके बचपन में दादा-दादी के साथ रिलेशनशिप बहुत अलग होती है, और वक्त के साथ-साथ इसमें काफी बदलाव आ जाता हैं।

इस फिल्म के जरिए हम ये दिखाने की कोशिश कर रहे हैं की आप अपने दादा-दादी से कैसे री-कनेक्ट कर सकते हैं। बहुत ही सिंपल तरीके से इस कहानी को हम ऑडियंस तक लाने की कोशिश की हैं। उम्मीद करती हूं कि लोगों को ये पसंद आए।’

हंसा का किरदार आज भी स्पेशल है

पॉपुलर सिटकॉम ‘खिचड़ी’ में हंसा पारेख के किरदार में सुप्रिया पाठक ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं। अभिनेत्री की मानें तो इस शो में कॉमिक किरदार को निभाना सबसे चुनौतीपूर्ण था।

इस बारे में वे कहती हैं, ‘शुरुआत में, हंसा को निभाना आसान नहीं था, काफी चुनौतीपूर्ण था। कई सारे प्रयास करने के बाद मैं इस किरदार को आगे ले जाने में कामयाब हो पाई। काफी समय बाद, मेरे लिए इस किरदार को निभाना आसान हुआ था।

हंसा भले ही स्क्रीन पर सिंपल नजर आती हो लेकिन वह उससे ज्यादा काम्प्लेक्स हैं। ये किरदार जितना दिखता हैं उतना आसान नहीं। रियल लाइफ में मैं हंसा की तरह तो नहीं लेकिन हां, मैं उसकी तरह बेफिक्र जरूर होना चाहूंगी। इस शो को तकरीबन 20 साल बीत चुके हैं फिर भी हंसा आज भी मेरा एक अहम हिस्सा है।’ बता दे, इस फेमस सिटकॉम का मूवी वर्जन साल 2010 में आया था और अब मेकर्स इसका सीक्वल इस साल के अंत तक लाएंगे।