एक्टर शाहिद कपूर की अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘जर्सी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर भी फैंस के साथ शेयर किया है। गौतम तिन्नुरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म में शाहिद क्रिकेटर बने हैं।

वहीं मृणाल उनकी पत्नी की भूमिका में हैं। शाहिद के पिता पंकज कपूर फिल्म में कोच की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में दिखाया है कि कैसे एक खिलाड़ी क्रिकेट छोड़ देता है और बेटे की जर्सी खरीदने के लिए दोबारा मैदान में उतरता है। इस फिल्म को 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

जर्सी इसी नाम की तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म का हिंदी रीमेक है। ‘जर्सी’ से शाहिद लगभग 2 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं।