शाहरुख, दीपिका और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि फिल्म के लिए तीनों लीड सेलेब्स ने मोटी रकम वसूली है। दीपिका ने जहां पठान के लिए 15 करोड़ चार्ज किए हैं, वहीं जॉन ने 20 करोड़ रुपए फीस ली है। इतना ही नहीं खबरें हैं कि शाहरुख ने पठान के लिए 100 करोड़ रुपए की फीस चार्ज की है, जो कि दोनों एक्टर्स से कई गुना ज्यादा है।

फिल्म के लिए सलमान ने फीस लेने से किया इनकार!
पठान में सलमान खान का भी स्पेशल अपीयरेंस है, लेकिन खबरों की मानें तो सलमान ने फिल्म के फीस लेने से इनकार कर दिया है। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है, जो कि एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बैंग बैंग और वॉर जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। Koimoi.com की रिपोर्ट्स के अनुसार सिद्धार्थ ने फिल्म के निर्देशन के लिए 6 करोड़ रुपए की फीस चार्ज की है।

एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया भी फिल्म में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार दिग्गज एक्ट्रेस फिल्म में रिसर्च एंड एनालिसिस विंग ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी। हालांकि,अभी तक उनकी फीस को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। फिल्म में आशुतोष राणा रॉ ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। एक्टर ऋतिक और टाइगर की फिल्म वॉर में भी इसी भूमिका में नजर आए थे।

2023 में रिलीज होंगी 3 बड़ी फिल्में
पठान के अलावा शाहरुख जून में जवान और दिसंबर में राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी लेकर आएंगे। शाहरुख की चार साल पहले 2018 में जीरो फिल्म रिलीज हुई थी। इस बीच, वे ब्रह्मास्त्र और रॉकेट्री जैसी फिल्मों में कैमियो (गेस्ट रोल) कर चुके हैं।

पठान की सक्सेस के लिए वैष्णो देवी पहुंचे थे शाहरुख
शाहरुख खान ने रविवार (11 दिसंबर) को मां वैष्णो देवी के दर्शन किए। कहा जा रहा है कि वे अपनी अपकमिंग फिल्म पठान के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इसके बाद वो वैष्णो देवी में फिल्म की सक्सेस के लिए प्रार्थना करने गए थे। हालांकि शाहरुख के सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आए थे, उनमें उनका चेहरा नहीं दिख रहा था।

कुछ दिन पहले मक्का पहुंचे थे शाहरुख
कुछ दिन पहले फिल्म डंकी की शूटिंग पूरी करने के बाद शाहरुख खान मक्का पहुंचे थे। शाहरुख ने वहां पर इस्लामी तीर्थ यात्रा उमराह की थी। सऊदी अरब के एक पत्रकार ने फोटो शेयर करते हुए कंफर्म किया था कि शाहरुख ने मक्का पहुंच कर उमराह किया। इस दौरान वो सफेद लिबास में दिखाई दिए थे।