सुपरस्टार सलमान खान आज अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर सलमान ने बीती रात ग्रैंड पार्टी होस्ट की। इस दौरान वो अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ नजर आए। हालांकि इस पार्टी की खास बात ये थी कि शाहरुख खान भी सलमान की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए। शाहरुख और सलमान ऑल ब्लैक लुक में काफी हैंडसम दिख रहे थे। अब सलमान की पार्टी से निकलते हुए शाहरुख खान का वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख जाते-जाते बार-बार सलमान को गले लगाकर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। वीडियो को देखने के बाद फैंस शाहरुख और सलमान का ये अंदाज खूब पसंद कर रहे हैं।