आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : श्रीति झा टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। साल 2014-2021 के बीच श्रीति ने शब्बीर अहलूवालिया के साथ ‘कुमकुम भाग्य’ किया था, जिसके बाद वे किसी सीरियल में नजर नहीं आई थीं। अब लंबे ब्रेक के बाद श्रीति शो ‘कैसे मुझे तुम मिल गए’ से सीरियल की दुनिया में वापसी कर रही हैं। इस सीरियल की कहानी भी प्यार और शादी के इर्द-गिर्द घूमती है।

अब मुझसे कोई शादी का सवाल नहीं पूछता

हाल ही में दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान, श्रीति ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बातचीत की। इस दौरान, उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने लिए पार्टनर की तलाश करना छोड़ दिया है। श्रीति ने कहा, ‘मेरी लाइफ में अब मुझसे कोई शादी का सवाल नहीं पूछता, शायद बहुत देर हो चुकी है।

शादी का कोई सही समय नहीं होता

देखिए, मेरा यही मानना है कि शादी के लिए आपको एक सही पार्टनर होना बहुत जरूरी है, शादी का कोई सही समय नहीं होता। अगर सही पार्टनर जल्दी मिल जाए तो जल्दी शादी कर लो, वरना….ठीक है। ये आपकी ज़िंदगी का सवाल है, अब 100 साल पुराने रीती-रिवाजों को आगे भी चलाना जरूरी नहीं।’

फिलहाल अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं

क्या श्रीति शादी में विश्वास रखती हैं? इस पर वे कहती हैं, ‘देखिए, मैं शादी को बहुत मानती हूं, मैं खुद शादी करना चाहती हूं, फैमिली बनाना चाहती हूं लेकिन तब जब मुझे कोई स्ट्रांग पार्टनरशिप के सही इंसान मिलेगा। वैसे, नहीं मिला तो भी कोई बात नहीं। मैं फिलहाल अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं।’

पार्टनर की तलाश नहीं

तो किस तरह के पार्टनर की तलाश में हैं श्रीति? ‘नहीं, अब कोई तलाश नहीं। अब ऐसा है कि जो भी मेरी राह में आ गया तो मजा आ जाए। तलाश नहीं करना चाहती बल्कि अब आराम और सुकून भरी जिंदगी जीना चाहती हूं।’

अरिजीत मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं

शो ‘कैसे मुझे तुम मिल गए’ में श्रीति के अपोजिट टीवी एक्टर अरिजीत तनेजा नजर आएंगे। रियल लाइफ में भी श्रीति और अरिजीत एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छा केमिस्ट्री शेयर करते हैं। अरिजीत से अपनी दोस्ती के बारे में श्रीति कहती हैं, ‘जब मुझे पता चला कि मेरे साथ इस शो में अरिजीत तनेजा हैं तो मेरी खुशी दोगुनी हो गई। वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं।

वैसे रियल और रील लाइफ में हम दोनों ही एक-दूसरे से बहुत आलग हैं। लेकिन इसके बावजूद, हम एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं, एक-दूसरे को आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करते रहते हैं। मुझे पूरा यकीन है कि ऑन-स्क्रीन हमारी केमिस्ट्री अच्छे से निखर कर आएगी।’