सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :  ईशा देओल और भरत तख्तानी एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं। ईशा देओल ने अपनी लिखी हुई किताब में शादी के बाद जिंदगी में आए बदलाव के बारे में लिखा था। उन्होंने बताया कि शादी के बाद वे शॉर्ट्स पहनकर नहीं घूम सकती थीं। यहां तक कि ईशा को खाना बनाना भी नहीं आता था।

ईशा देओल शादी के बाद ज्यादा जिम्मेदार हो गई थीं

ईशा देओल और भरत तख्तानी ने शादी के 12 साल बाद जॉइन्ट स्टेटमेंट के जरिए अपना डिवोर्स कंफर्म किया। ईशा देओल की किताब ‘अम्मा मिया’ साल 2020 में पब्लिश हुई थी। इस किताब में उन्होंने लिखा- 2012 में जब हमारी शादी हुई, तो कई चीजें बदल गईं। शादी के बाद मैं ज्यादा मैच्योर और जिम्मेदार हो गई। मुझे अपनी जिंदगी के कुछ पहलुओं को बदलना पड़ा। जब मैंने भरत के परिवार के साथ रहना शुरू किया तो मैं शॉर्ट्स और गंजी में नहीं घूम सकती थी, जैसा कि मैं शादी से पहले अपने घर में घूमा करती थी। हालांकि भरत का परिवार बहुत सपोर्टिंग था।

तख्तानी घर के रीति-रिवाज अलग थे

तख्तानी घर की सभी महिलाएं अपने हसबैंड के लिए खाने का डब्बा पैक किया करती थीं। भरत से मिलने से पहले मैंने कभी कुछ नहीं बनाया था। हां, मैं अपनी सास की आभारी जरूर हूं जिन्होंने कभी भी इस बात पर जोर नहीं दिया कि मैं रसोई में जाऊं। उन्होंने कभी मुझे किसी रूढ़िवादी काम के लिए फोर्स नहीं किया जो एक बहू के रूप में उनसे कराया जाता था।

ईशा की सास उन्हें एक बेटे की तरह समझती थीं

ईशा ने आगे कहा- वास्तव में, मेरी सास हमेशा मुझसे कहती थीं कि मैं उनके तीसरे बेटे की तरह हूं। चूंकि मैं घर में पहली बहू थी, इसलिए मुझे बहुत लाड़-प्यार दिया जाता था। कोई न कोई मुझे हमेशा चॉकलेट ब्राउनी, फल और क्रीम भेजता था।

शादी के 12 साल बाद ईशा-भरत अलग हुए

दिल्ली टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ईशा और भरत ने एक जॉइन्ट स्टेटमेंट जारी किया था। स्टेटमेंट में लिखा था- हम दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। हालांकि अब हम साथ नहीं हैं, लेकिन हमारे लिए हमारे दोनों बच्चों का भविष्य सबसे अहम है और हमेशा रहेगा। उम्मीद करते हैं कि आप लोग हमारी प्राइवसी की रिस्पेक्ट करेंगे।

ईशा और भरत ने साल 2012 में शादी की

ईशा देओल और भरत तख्तानी ने 29 जून 2012 को मुंबई में शादी की। दोनों मुंबई के जुहू में स्थित इस्कॉन मंदिर में शादी के बंधन में बंधे थे। ईशा और भरत बचपन के दोस्त थे। शुरुआत से ही भरत को ईशा पसंद थीं और उनको ईशा पर क्रश भी था। दोनों की ये दोस्ती वक्त के साथ प्यार में बदल गई और उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया था।

ईशा ने शादी के पांच सालों बाद 2017 में बेटी राध्या को जन्म दिया। वहीं साल 2019 में ईशा ने अपनी दूसरी बेटी मिराया को जन्म दिया।