सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अरबाज खान अपनी दूसरी शादी के बाद से लगातार चर्चा में हैं। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि शूरा खान से शादी के बाद पैपराजी के लिए उनका व्यवहार पहले से बेहतर हुआ है। अरबाज खान ने कहा- शादी के बाद से मैं प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल कारणों से सुर्खियों में हूं।

अरबाज ये एक्सेप्ट करते हैं कि शादी ने उन्हें पैपराजी के साथ पहले की तुलना में ज्यादा मिलनसार बना दिया है। उन्होंने कहा कि 10-15 साल पहले पैपराजी का इतना चलन नहीं था। ये पिछले कुछ साल में बहुत तेजी से बढ़ा है।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि वो यह सोचकर पैपराजी से थोड़ा घबरा जाते थे, कि जब वो अपने पर्सनल स्पेस में होंगे तो भी पैप्स उन्हें पकड़ लेंगे। उन्होंने कहा- मैं यह नहीं कहूंगा कि मुझे उनसे नफरत थी, लेकिन हां, जब तक मेरा दिन अच्छा नहीं गुजर रहा था, मैं उतना मिलनसार नहीं था।

पैपराजी के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए- अरबाज

अरबाज कहते हैं कि पैपराजी हमारे जीवन का अहम हिस्सा हैं। उनसे आप भाग नहीं सकते हैं। हमें ये एक्सेप्ट करके उनके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। अरबाज ने कहा कि आपको पसंद हो या ना हो पैप्स अपना काम करते रहेंगे।

अरबाज और शूरा की शादी 24 दिसंबर को बहन अर्पिता के घर पर ही हुई थी। कपल ने अपनी शादी में फैमिली मेंबर्स और कुछ खास दोस्तों को ही इनवाइट किया था। वहीं शादी के बाद शूरा ने एक प्रपोजल वीडियो शेयर किया था। वीडियो में अरबाज अर्पिता को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं।

अरबाज से 15 साल छोटी हैं शूरा

रिपोर्ट्स की मानें तो 41 साल की शूरा अरबाज से 15 साल छोटी हैं। शूरा ब्रिटिश मेकअप आर्टिस्ट हैं। वो बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा के साथ काम करती थीं। अरबाज से उनकी मुलाकात फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी।

शूरा को प्रोटेक्ट करते दिखे अरबाज

अरबाज और शूरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भीड़ में अरबाज अपनी वाइफ को प्रोटेक्ट करते दिखाई दे रहे हैं। अरबाज ने भीड़ में जिस तरह से अपनी वाइफ को प्रोटेक्ट किया, उसकी भी तारीफ हो रही हैं। दरअसल, कपल मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर एक इफ्तार पार्टी थी। इसमें अरबाज खान, शूरा खान के अलावा रवीना टंडन और रिद्धिमा पंडित जैसे स्टार्स भी नजर आए। सभी ने एक टेबल पर बैठकर इफ्तार किया और रोजा खोला। वायरल हो रही वीडियो इसी मौके की है।