सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने क्यूट जेस्चर और केयरिंग नेचर के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में यूट्यूबर ईशान वर्मा को दिए एक इंटरव्यू में वेटरन फिल्म जर्नलिस्ट रोशमिला भट्टाचार्य ने शाहरुख के एक ऐसे ही जेस्चर का जिक्र किया।
रोशमिला ने बताया कि 90 के दशक में जब कैब और मोबाइल फोन नहीं हुआ करते थे, तब एक रात शाहरुख ने उनकी घर पहुंचने में मदद की थी। इंटरव्यू के दौरान उनकी आखिरी बस मिस हो गई थी और शाहरुख ने अपनी कार और ड्राइवर भेजकर उन्हें 37 किमी दूर घर ड्रॉप करवाया था।
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख की अगली फिल्म “किंग” है, जिसमें वो बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट कर रहे हैं और अभिषेक बच्चन भी इसमें अहम रोल में नजर आएंगे।