सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंदौर स्थित निदेशक गोविंदराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (SGSITS) एसजीएसआईटीएस के 72वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित पूर्व छात्र सम्मेलन में सम्मिलित होकर, विद्यार्थियों से संवाद किया।
सम्मेलन में संस्थान के गोल्डन जुबली बैच एवं सिल्वर जुबली बैच के विद्यार्थियों ने भी सहभागिता की। इस दौरान संस्थान की IDEA लैब और CIDI में होने वाले नवाचारों एवं स्टार्टअप्स का अवलोकन भी किया। प्लास्टिक मुक्त परिवेश की संकल्पना को साकार करने की दिशा में, नवाचारी शोध करने के लिए शोधार्थियों को शुभकामनाएं एवं बधाई! यह नवाचार स्वच्छता, पर्यावरण और स्वास्थ्य की दृष्टि से समृद्ध सामाजिक परिवेश के सृजन में निश्चित ही अपनी भूमिका सुनिश्चित करेगा, ऐसी आशा करता हूं।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर नितेश पुरोहित, इंजी. पंकज राजेंद्र धारकर एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष गोयल सहित संस्थान के प्राध्यापक एवं पूर्व एवं वर्तमान विद्यार्थी उपस्थित रहे।
#SGSITS #स्थापना_दिवस #पूर्व_छात्र_सम्मेलन #नवाचार #शिक्षा