सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: उच्च शिक्षा मंत्री इंदर परमार की विशेष उपस्थिति में एसजीएसआईटीएस और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बीच एक एमओए पर हस्ताक्षर हुए।
एमओए के तहत 1 करोड़ के उपकरण फैब्रिकेशन लैब, डाईज और डिजाइन रूम्स के लिए प्रदान किए जाएंगे।
एसजीएसआईटीएस इनक्यूबेशन फोरम (एसआईएफ) द्वारा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) विमान प्रभाग नासिक के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किए गये। इस समझौते के तहत, एचएएल की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) पहल के अंतर्गत आईएनआर 1 करोड़ रूपये मूल्य के उपकरण फैब्रिकेशन लैब, डाईज और डिजाइन रूम्स के लिए प्रदान किए जाएंगे। एमओए हस्ताक्षर समारोह प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री एवं एसजीएसआईटीएस शासी निकाय के अध्यक्ष इंदर सिंह परमार की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में एचएएल की ओर से स्वतंत्र निदेशक एवं सीएसआर समिति की अध्यक्ष दिव्या गुप्ता, सीईओ मिग कॉम्प्लेक्स साकेत चतुर्वेदी एवं जीएम एओडी सुब्रत मोंडल उपस्थित थे। एसजीएसआईटीएस की ओर से नीतेश पुरोहित (निदेशक एसजीएसआईटीएस) के साथ तपन मुखर्जी और रमेश व्यास (निदेशक गण एसजीएसआईटीएस इनक्यूबेशन फोरम) भी मौजूद थे।
एचएएल और एसआईएफ के बीच एमओए का औपचारिक आदान-प्रदान, उद्योग के सदस्यों, संकाय और एसजीएसआईटीएस के कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया। यह सहयोग एसजीएसआईटीएस इनक्यूबेशन फोरम के बुनियादी ढांचे और क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो नवाचार को प्रोत्साहित करेगा और नए उद्यमियों तथा स्टार्टअप्स के लिए संसाधन उपलब्ध कराएगा। कार्यक्रम के पश्चात संस्थान एवं एचएएल के प्रबंधन द्वारा संयुक्त रूप से इंडस्ट्री मीट का आयोजन भी किया गया। इसमें बड़ी संख्या में उद्योगों के प्रतिभागी सम्मिलित हुए।

#एसजीएसआईटीएस #एचएएल #नवाचार #समझौता