मुरैना,। शादी की सालगिरह पर समाजसेवी हेमा अग्रवाल ने मुश्किलों का सामना कर रहीं गरीब जरूरतमंद दो महिलाओं को सिलाई मशीनें दीं ताकि कपड़े आदि सिलाई करके वे घरखर्च व बच्चों की परवरिश में मदद कर सकें ।
जिसमें एक हैं कोरी मोहल्ला मुरैना की किरण शाक्य जिनकी मां कबाड़े का काम करती हैं,पर्याप्त आमदनी न होने के कारण वे चाहती थीं कि कोई उन्हें सिलाई मशीन दे देता तो वे कपड़े आदि सिलकर अपनी मां की मदद कर पातीं। अब मशीन पाकर उनकी ये समस्या दूर हो गयी है ।
दूसरी हैं वैजयंती माहौर मुरैना जो सिलाई में दक्ष तो हैं पर सिलाई मशीन खरीदने में समर्थ नहीं,उन्होंने भी कहा कि सिलाई करके कुछ पैसे कमाकर अपने घर को सहयोग करने की इच्छा रखती हैं । अब सिलाई मशीन पाकर ये दोनों ही महिलाएं बहुत खुश थीं,उनका कहना था कि कपड़े सिलाई करके कुछ आमदनी होगी ,िजससे घर की जरूरतों को पूरा करने में मदद कर सकेंगी ।