भोपाल। स्वछता अभियान के अंतर्गत न्यू मार्केट क्षेत्र में सीवर लाइनों की सफाई एवं मेनहोल के संधारण का कार्य किया गया साथ ही भोपाल शहर को वाटर प्लस शहर की श्रेणी में लाने हेतु सीवेज सफाई के लिए जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया। निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी की उपस्थिति में आयोजित रैली में निगम के सेनेटेशन कमांडोज ने मालासुर से पानी की रक्षा करने संबंधी कार्यें का प्रदर्शन किया गया साथ ही रैली में सम्मिलित एनसीसी नेवल विंग के छात्रों को सेनेटेशन एक्सपर्ट जितेन्द्र परमार ने सीवेज क्लीनिंग संबंधी जानकारी भी दी। इस अवसर पर अपर आयुक्त पवन सिंह सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत भोपाल शहर को वाटर प्लस शहर बनाने हेतु निगम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। इसी तारतम्य में सोमवार को निगम आयुक्त के.वी.एस. चौधरी की उपस्थिति में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने विभिन्न स्थानों पर सीवेज लाइनों की सफाई व मेनहोल के संधारण कार्य का अवलोकन किया और नागरिकों को सीवेज सफाई हेतु संदेश भी दिए। रैली में एनसीसी नेवल विंग के छात्रों सहित सीवर सफाई कार्य करने वाले सेनेटरी कमांडोज व निगम अधिकारी सम्मिलित हुए और निगम के सेनेटेशन कमांडोज ने 15 सीवेज क्लीनिंग वाहनों व सफाई मित्रों के साथ न्यू मार्केट की सीवर लाइनों की सफाई एवं मेनहोल के संधारण का कार्य किया। रैली में सेप्टिक टैंक की हर 03 वर्ष में नियमित रूप से सफाई कराने संबंधी व सीवेज सफाई हेतु दूरभाष क्रमांक आदि के संदेश भी दिए गए। रैली के दौरान सेनेटेशन एक्सपर्ट जितेन्द्र परमार ने सीवर सफाई कार्य व मालासुर से पानी की रक्षा करने के संबंध में जानकारी भी दी।