जबलपुर, । भेड़ाघाट थानांतर्गत तेवर पेट्रोल पंप के समीप स्थित एक होटल में शारी समारोह के दौरान मंडप के नीचे बैठी महिलाओं पर किमाच फेंक कर चुराया गया जेवरों से भरा बैग पुलिस ने रजागढ़ से जब्त कर लिया है। जेवर चुराने वाला आरोपी जेवरों से भरा बैग छोड़ कर मौके से भाग गया। जिसकी तलाश जारी है। आरोपी शारी समारोहों से जेवर चुराने वाली कुख्यात सांसी गैंग का सदस्य है।

भेड़ाघाट थाना प्रभारी मोहम्मद शफीक खान ने बताया कि गत १९ फरवरी को तेवर पेट्रोल पंप के समीप स्थित ओबेराय होटल में शहर के अधिवक्ता घनश्याम अग्रवाल के बेटे मनु की शादी का आयोजन हो रहा था। आयोजन के दौरान जब दुल्हन को जेवर चढ़ाने की रश्म हो रही थी। तभी मंडप के नीचे बैठी महिलाओं को खुजली होने का एहसास होने पर उन्होंने जेवरों से भरा बैग समीप ही रख दिया। इसी दौरान किसी ने बैग पार कर दिया। जांच के दौरान सीसी टीवी कैमरे में एक लडक़ा बैग लेकर होटल के बाहर जाते दिखा।

पुलिस को पता चला कि इस तरह की चोरी की वारदातों को राजगढ़ का कडिय़ा सांसी गिरोह अंजाम देता है। क्राइम ब्रांच व भेड़ाघाट पुलिस की टीम गठित कर उसे राजगढ़ भेजा गया। जहां बोडा थाना के प्रभारी को सी सी टी वी फुटेज दिखाये गये। जिसके आधार पर अज्ञात आरोपी की पहचान बादल पाल के रूप में की गई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जेवर बेचने जा रहे बादल की घेराबंदी की तो वह जेवरों से भरा बैग छोडक़र भाग गया। पुलिस ने मौके से पौने सात लाख के जेवर जब्त कर लिए वहीं आरोपी बादल की तलाश जारी है।