मुंबई । शेयर बाजार के लिए ‎पिछला सप्ताह बहुत बुरा रहा। इस सप्ताह सेंसेक्स में 1525 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। आखिरी कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 54333 के स्तर पर और निफ्टी 16245 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स इस सप्ताह आठ महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ है।

बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 246.79 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले सप्ताह बीएसई का मार्केट कैप 249.97 लाख करोड़ रुपए रहा था। इस सप्ताह शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में 3.18 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई।

यूक्रेन पर रूस के हमले से वै‎विक बाजार पर काफी दबाव है। इसके अलावा फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी कर सकता है। विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से लगातार निकासी कर रहे हैं। मार्च में अब तक फॉरन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स शेयर बाजार से 14721 करोड़ की निकासी कर चुके हैं। इस साल अब तक एफपीआई ने शेयर बाजार से कुल 83616 करोड़ की निकासी की है।

एक तरफ विदेशी निवेशक बिकवाली कर रहे हैं। दूसरी तरफ डोमेस्टिक इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स बड़े पैमाने पर खरीदारी कर रहे हैं। पिछले पांच महीने से इन्होंने खरीदारी की बात करें तो फरवरी में इन्होंने 42084 करोड़, जनवरी में 21928 करोड़, दिसंबर में 31231 करोड़, नवंबर में 30560 करोड़ और अक्टूबर में 4471 करोड़ की खरीदारी की।