मुंबई । टीकाकरण की तेज गति और निर्यात आंकड़ा उत्साहजनक रहने के साथ बाजार 60,000 के करीब पहुंचा लेकिन जीएसटी परिषद की बैठक के परिणाम आने से पहले मुनाफावसूली के कारण लाभ बरकरार नहीं रह पाया और सप्ताह के आ‎खिर में शेयर बाजार ‎गिरावट के साथ बंद हुए। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 145.62 अंक की गिरावट के साथ 58,159.74 पर खुला और 127.31 टूटकर 58,177.76 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 46.45 अंक की गिरावट के साथ 17,322.80 पर खुला और 13.95 अंक फिसलकर 17,355.30 अंक पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 249.89 अंकों की बढ़त के साथ 58427.65 पर खुला और 69.33 अंकों की तेजी के साथ 58,247.09 पर बंद हुआ। निफ्टी 54.70 अंकों की तेजी के साथ 17410 के स्तर पर खुला और 24.70 अंकों की बढ़त के साथ 17,380.00 पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 64.24 अंक की तेजी के साथ 58,311.33 पर खुला और 476.11 अंक के लाभ के साथ 58,723.20 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 22.05 अंक बढ़कर 17,402.05 पर खुला और 139.45 अंक की बढ़त के साथ 17,519.45 अंक पर बंद हुआ। गुरुवार को 152.58 अंक बढ़कर 58,875.78 पर खुला और 417.96 अंक उछलकर 59,000 अंक के पार बंद हुआ। निफ्टी 50.30 अंक की तेजी के साथ 17,569.75 पर खुला और 0.63 प्रतिशत मजबूत होकर 17,629.50 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 400 अंक से अधिक की तेजी के साथ 59,550.88 पर खुला और 125.27 अंक की गिरावट के साथ 59,015.89 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 100 अंक से अधिक चढ़कर 17,747.80 की नई ऊंचाई पर खुला और 44.35 अंक फिसलकर 17,585.15 अंक पर बंद हुआ।

हैं। रेट फिटमेंट पैनल ने सुझाव दिया था कि यह बदलाव एक जनवरी 2022 से प्रभावी हो सकता है।