मुंबई । साप्ताहिक आधार पर बीएसई का 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स में 1,914.49 अंक (3.33 प्रतिशत) जबकि एनएसई का सूचकांक निफ्टी में 517.45 अंक (3.01 प्रतिशत) तेजी रही।

कारोबारियों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली और सकारात्मक वृहत आर्थिक आंकड़ों से भी बाजार को समर्थन मिला। बीते सप्ताह शेयर बाजार के पांच कारोबारी ‎दिनों पर नजर डालें तो सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 138.50 अंक गिरकर 57,223.64 पर खुला और 231.29 अंक की बढ़त के साथ 57,593.49 अंक पर बंद हुआ।

वहीं एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 43.55 अंक गिरकर 17,109.45 पर खुला और 69 अंक की तेजी के साथ 17,222 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 138.50 अंक गिरकर 57,223.64 पर खुला और 231.29 अंक की बढ़त के साथ 57,593.49 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 43.55 अंक गिरकर 17,109.45 पर खुला और 69 अंक की तेजी के साथ 17,222 पर बंद हुआ।

बुधवार को सेंसेक्स 478.76 अंक चढ़कर 58,422.41 पर खुला और 740.34 अंक की बढ़त के साथ 58,683.99 पर बंद हुआ। निफ्टी 142.85 अंक बढ़कर 17,468.15 पर खुला और 172.95 अंक की बढ़त के साथ 17,498.25 पर बंद हुआ। गुरुवार को सेसेक्स 127.38 अंक चढ़कर 58,811.37 पर खुला और 115.48 अंक की गिरावट के साथ 58,568.51 पर बंद हुआ।

निफ्टी भी 47.1 अंक की मजबूती के साथ 17,545.35 पर खुला और 33.50 अंक की गिरावट के साथ 17,464.75 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 112.71 अंक चढ़कर 58,681.22 पर खुला और 708.18 अंक उछलकर 59,276.69 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 33.35 अंक की मजबूती के साथ 17,498.10 पर खुला और 205.70 अंक चढ़कर 17,670.45 पर बंद हुआ।