मुंबई वैश्विक स्तर पर नरम रुख के बीच टीसीएस, एल एंड टी और एचडीएफसी में तेजी की वजह से शेयर बाजार में मजबूती आई और सप्ताह के आ‎खिर में सेंसेक्स और निफ्टी ‎रिकार्ड ऊंचाई के साथ बंद हुए। बीते सप्ताह भर बाजार में तेजी दर्ज की गई। सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 384.11 अंक ऊपर 55713.43 के स्तर पर खुला और 226.47 अंकों की तेजी के साथ 55,555.79 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 111.60 अंकों की बढ़त के साथ 16562.10 के स्तर पर खुला और निफ्टी 45.95 अंकों की बढ़त के साथ 16,496.45 के स्तर पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 148.72 अंक की बढ़त के साथ 55,704.51 पर खुला और 403.19 अंक की तेजी के साथ 55,958.98 अंक के अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी शुरुआती कारोबार में 49.15 अंक की बढ़त के साथ 16,545.60 पर खुला और 128.15 अंक की बढ़त के साथ 16,624.60 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ।
बुधवार को सेंसेक्स 211.23 अंक के लाभ के साथ 56,170.21 पर खुला और 14.77 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 55,944.21 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 67.75 अंक की बढ़त के साथ 16,692.35 पर खुला और 10.05 अंकों की बढ़त के साथ 16,634.65 के स्तर पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 2.91 अंकों की मामूली तेजी के साथ 55947.12 के स्तर पर खुला और 4.89 अंकों की मामूली तेजी के साथ 55,949.10 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 2.80 अंकों की बढ़त के साथ 16637.50 के स्तर पर खुला और 2.25 अंकों की बढ़त के साथ 16,636.90 के स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 96.18 अंक की गिरावट के साथ 55,852.92 पर खुला और 175.62 अंक मजबूत होकर नये रिकार्ड 56,124.72 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 23.70 अंक फिसलकर 16,613.20 पर खुला और 68.30 अंक मजबूत होकर अब तक के उच्चतम स्तर 16,705.20 अंक पर बंद हुआ।