मुंबई । वैश्विक बाजारों से ‎मिलेजुले संकेतों और भूराजनी‎तिक उठापटक की वजह से बीते सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी में दो फीसदी से ज्यादा तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार को उतार-चढ़ाव भरा दौर रहने के बावजूद दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स एवं निफ्टी लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। बाजार के जानकारों का कहना है ‎कि भारतीय शेयर बाजार वैश्विक बाजारों के रुझान पर चल रहे हैं और इसी वजह से उठापटक देखी जा रही है।

बीते सपताह पांच कारोबारी ‎दिन सोमवार और मंगलवार को बाजार में कमजोरी और तीन ‎दिन बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। ‎पिछले सप्ताह के पांच कारोबारी ‎दिनों पर नजर डालें तो सप्ताह के पहले कारोबारी ‎‎दिन सोमवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स 1,620.73 अंक की गिरावट के साथ 52,713.08 पर खुला और 1,491.06 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 52,842.75 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 447.05 अंक टूटकर 16,000 के स्तर से नीचे 15,798.30 पर खुला और 382.20 अंक की भारी गिरावट के साथ 15,863.15 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 432.36 अंक की गिरावट के साथ 52,410.39 पर खुला और 581.93 अंक की गिरावट के साथ 53,424.26 पर बंद हुआ। निफ्टी शुरुआती कारोबार में 115.75 अंक की गिरावट के साथ 15,747.40 पर खुला और 115.75 अंक की गिरावट के बाद 16,013.45 पर बंद हुआ।

बुधवार को सेंसेक्स 444.51 अंक की बढ़त के साथ 53,868.60 पर खुला और 1,223.24 अंक की तेजी के साथ 54,647.33 पर बंद हुआ। निफ्टी 117.10 अंक चढ़कर 16,130.55 पर खुला और 331.90 अंक की तेजी के साथ 16,345.35 पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स अंकों की तेजी के साथ 55,809 खुला और 817.06 अंक बढ़कर 55,464.39 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 411 अंकों की तेजी के साथ 16,757 पर खुला और 249.55 अंक बढ़कर 16,594.90 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 414.44 अंक की गिरावट के साथ 55,049.95 पर खुला और 369.56 अंक की बढ़त के बाद 55.550.30 पर बंद हुआ। निफ्टी 5.55 अंक बढ़कर 16,630.45 अंक पर बंद हुआ।