सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। मंगलवार, 19 सितंबर को सेंसेक्स ने 83,773 का नया ऑल टाइम हाई छुआ, जबकि निफ्टी 25,611 के स्तर पर पहुंचा।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 83,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी 50 अंकों की तेजी के साथ 25,400 के स्तर पर है। आज एनर्जी, FMCG और ऑटो सेक्टर के शेयर्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है।
फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में उम्मीद से ज्यादा कटौती
फेडरल रिजर्व ने 4 साल बाद ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती का ऐलान किया, जबकि बाजार में 25 बेसिस पॉइंट की उम्मीद थी। इस ऐलान से बाजार को सपोर्ट मिला और बाजार में तेजी आई।
एशियाई बाजारों में भी तेजी
एशियाई बाजारों में भी आज तेजी का माहौल है। जापान का निक्केई 2.49%, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.49% और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 1.27% ऊपर कारोबार कर रहा है।
IPO में निवेश का आज आखिरी मौका
आज आर्केड डेवलपर्स, वेस्टर्न कैरियर और नॉर्दर्न आर्क के IPO में निवेश का आखिरी दिन है। 24 सितंबर को ये कंपनियां NSE और BSE पर लिस्ट होंगी।
कल भी बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई
18 सितंबर को सेंसेक्स ने 83,326 और निफ्टी ने 25,482 का ऑल टाइम हाई बनाया था। हालांकि बाद में बाजार में गिरावट आई और सेंसेक्स 131 अंक गिरकर 82,948 पर बंद हुआ था।