सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: शेयर बाजार में 11 सितंबर को अच्छी तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स 150 अंक से अधिक की बढ़त के साथ 82,080 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी में 40 अंकों की बढ़त है और यह 25,079 के स्तर पर पहुंच गया है। बाजार में FMCG और फार्मा सेक्टर के शेयरों में खरीदारी का जोर देखने को मिल रहा है।

सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी जबकि 7 में गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में बढ़त और 15 में गिरावट देखी गई है।

एशियाई बाजारों में गिरावट

वहीं, एशियाई बाजारों में आज गिरावट का रुख है। जापान के निक्केई में 0.81%, कोरिया के कोस्पी में 0.22% और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.92% की गिरावट है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 1.45% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजार का हाल

10 सितंबर को अमेरिकी बाजार के डाओ जोंस में 0.23% की गिरावट रही और यह 40,736 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.84% की बढ़त के साथ 17,025 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि S&P500 0.45% की बढ़त के साथ 5,495 पर बंद हुआ।

IPO अपडेट

आज बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, क्रॉस लिमिटेड और टॉलिन्स टायर्स लिमिटेड के IPO के लिए बोली लगाने का आखिरी दिन है। 16 सितंबर को ये स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगी।

वहीं, लाइट लॉजिस्टिक्स कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड का IPO 13 सितंबर को ओपन होगा और 18 सितंबर तक निवेशक इसके लिए बोली लगा सकेंगे। इस इश्यू से कंपनी 492.88 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली

NSE के डेटा के मुताबिक, 10 सितंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने ₹2,208.23 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹275.37 करोड़ के शेयर बेचे।