सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सितंबर को शेयर बाजार ने लगातार 7वें दिन ऑल टाइम हाई बनाया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 85,462 और निफ्टी ने 26,087 का स्तर छू लिया। अभी सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा और निफ्टी 50 अंकों की तेजी के साथ अपने ऑल टाइम हाई के पास ही कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखी जा रही है, जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में तेजी और 15 में गिरावट है। सबसे ज्यादा तेजी IT सेक्टर के शेयर्स में दर्ज की गई है।
एशियाई बाजारों में भी तेजी आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में भी बढ़त देखी जा रही है। जापान के निक्केई में 2.49% और हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 1.71% की तेजी दर्ज की गई है।
डिफ्यूजन इंजीनियर्स का IPO खुला डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड का IPO आज से ओपन हो गया है, जो 30 सितंबर तक खुला रहेगा।