बिलासपुर-पेंड्रा/गौरेला  थाना क्षेत्र में 10 दिन से लापता एक नाबालिग का सिर कटा शव मिला है। यह खबर फैलते ही आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई है। शव का सिर धड़ से अलग है और शव बुरी तरफ खराब हो गया है। मामले में पुलिस जांच शुरू कर दी है और एक संदिग्ध नाबालिग को पकड़कर पूछताछ कर रही है।

मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है। सूनसान इलाके में दुर्गंध आने पर कुछ ग्रामीण पास जाकर देखे तो उनके होश उड़ गए। सूनसान जगह पर एक शव पड़ा हुआ था। शव से धड़ गायब था और वो शव से कुछ दूर में पड़ा हुआ था।

ग्रामीणों ने बुधवार को सिर कटा शव मिलने की जानकारी सरपंच को दी। जिसके बाद सरपंच और ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची। गौरेला पुलिस ने शव की शिनाख्ती कराई गई। इस दौरान पता चला कि शव पास के ही गांव सारबहरा के बहेलिया टोला निवासी देवेंद्र पाव के रूप में हुई, जो पास के ही पोल्ट्री फार्म में काम करता था। वह पिछले 10 दिनों से लापता था।

पुलिस ने देवेंद्र के परिजनों से शव के कपड़े जूते के आधार पर शव देवेंद्र पाव का होना पाया, हालांकि परिजन 14 वर्षीय देवेंद्र पाव के 10 दिन पहले गुम होने की जानकारी थाने में नहीं दी थी। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं सिर कटा शव मिलने की प्रथम दृष्टया हत्या की लग रही है, लेकिन नाबालिग की बेरहमी से हत्या क्यों की गई। ये बात सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस इस मामले को बहुत जल्द सुलझाने की बात कही है तो इस मामले में एक संदिग्ध नाबालिग को भी पूछताछ के लिए पकड़ा है। पुलिस ने बहुत जल्द मामले का खुलासा करने की बात कही है।