भोपाल । शिवराज सरकार लगातार लोकतंत्र की हत्या कर नागरिको का मखौल उड़ा रही है। मंगलवार 10 अगस्त को जिस तरह विधानसभा की कार्यवाही अचानक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई, इससे स्पष्ट है कि भाजपा सरकारें लोकतंत्र के सर्वोच्च पटल पर चर्चा एवं बहस से बचना चाहती है और आम जन की आवाज को दबाना चाहती है। केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार भी यही नीति अपनाते हुए जनहित के मुद्दों से मुंह चुरा रही है।

बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी, कोरोना महामारी से उत्पन्न हुये आर्थिक संकट, कोरोना से लाखों लोगों की असमय मृत्यु, सरकारी जासूसी, आदिवासी-दलित शोषित वर्ग के मुद्दों, पिछड़ा वर्ग आरक्षण, कर्मचारी कल्याण जैसे अनेक ज्वलंत मुद्दों पर कांगे्रस पार्टी ने जनहित के लिए सदैव कार्य किया और आमजन की आवाज को बुलंद किया है।*

*प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया कि प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष कमलनाथ जी के निर्देश पर इसी परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार 13 अगस्त को प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पूर्व मंत्रियों एवं स्थानीय विधायकों की संयुक्त पत्रकार वार्ताएं प्रस्तावित हैं। कांग्रेसजन द्वारा इन पत्रकार वार्ताआंे के माध्यम से पार्टी का पक्ष रखकर स्थानीय पत्र-पत्रिकाओं, चैनल, वेब/ डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया में अधिक से अधिक प्रकाशित एवं प्रसारित किया जाये।

संभाग स्तर पर भोपाल में-पूर्व मंत्रीद्वय पी.सी. शर्मा और एन.पी. प्रजापति, मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता, मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा एवं संभाग के विधायकगण, ग्वालियर-पूव मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, प्रवक्ताद्वय सिद्धार्थ राजावत और राम पांडे एवं संभाग के समस्त विधायक, उज्जैन-पूर्व मंत्रीद्वय सज्जनसिंह वर्मा, बाला बच्चन, नूरी खान एवं समस्त विधायक, जबलपुर-पूर्व मंत्रीद्वय लखन घनघोरिया, तरूण भानोत, विक्रम खंपरिया, टीकाराम कोष्टा एवं समस्त विधायक, रीवा-पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, बृजेश पांडे, कविता पांडे एवं समस्त विधायक, इंदौर-पूर्व मंत्री मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री डाॅ. विजयलक्ष्मी साधो, अभा कांग्रेस मीडिया कॉडिनेटर अभय दुबे, मृणाल पंत एवं समस्त विधायक, शहडोल-विधायक ओमकार मरकाम एवं समस्त विधायक, एवं सागर संभाग में-पूर्व मंत्री हर्ष यादव, संदीप सबलोक एवं समस्त विधायकों को पत्रकारवार्ताएं लेने हेतु अधिकृत किया गया है।