आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय सेना ने एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले कर्मियों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। यह सम्मान समारोह दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सेना प्रमुख पांडे भी मौजूद थे। जहां उन्होंने खिलाड़ियों को मेमेंटो बेट किया। जिसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर कहा कि “यह देखकर अच्छा लगा कि भारतीय खिलाड़ी भी रोइंग जैसे खेलों में हिस्सा लेकर अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। साथ ही आगे कहा कि खिलाड़ियों का अनुशासन, दृढ़ता और समर्पण भारतीय सेना के कोर वैल्यू का प्रतीक है। भारत ने एशियाड में कुल 107 मेडल हासिल किए। जिनमें 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्स मेडल शामिल है। इनमें से 20 मेडल सेना के खिलाड़ियों ने जीते।